छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

UltraTech Cement Plant Accident: अल्ट्राटेक प्रबंधन की लापरवाही ने हफ्तेभर में ली 4 मजदूरों की जान, नोटिस जारी कर 7 दिन के अंदर मांगा जवाब - बलौदाबाजार कलेक्टर चंदन कुमार

UltraTech Cement Plant Accident बलौदाबाजार के अल्ट्राटेक सीमेंट संयंत्र हादसे में प्लांट प्रबंधन की लापरवाही सामने आई है. औद्योगिक स्वास्थ्य एवं सुरक्षा विभाग ने अल्ट्राटेक प्लांट प्रबंधन की लापरवाही मानते हुए कारण बताओ नोटिस जारी कियाहै.

UltraTech Cement Plant Accident
अल्ट्राटेक सीमेंट संयंत्र हादसे

By

Published : Jul 28, 2023, 9:36 AM IST

बलौदाबाजार: 18 जुलाई को बलौदाबाजार जिले के हिर्मी गांव में स्थित अल्ट्राटेक सीमेंट संयंत्र में ऑक्सीजन सिलेंडर ब्लास्ट हो गया था. जिसमें 3 श्रमिकों की मौत हो गई थी. बलौदाबाजार कलेक्टर चंदन कुमार ने अल्ट्राटेक सीमेंट संयंत्र हादसे को गंभीरता से लेते हुए जांच के निर्देश दिए थे. जिसके बाद औद्योगिक स्वास्थ्य एवं सुरक्षा विभाग द्वारा की गई जांच में लापरवाही पाए जाने पर अल्ट्राटेक प्लांट प्रबंधन को नोटिस जारी कर 1 हफ्ते में जवाब मांगा है.

प्लांट प्रबंधन की लापरवाही आई सामने: जांच में यह बात सामने आई है कि उपयोग में लाए जा रहे ऑक्सीजन सिलेंडर की गुणवत्ता और सिलेंडर में भरी गैस के दबाव की मात्रा की जांच समय पर कर ली गई होती तो 3 मजदूरों की जान बच गई होती.

"ऑक्सीजन गैस सिलेंडर में अधिक दबाव और गुणवत्ताहीन होने की वजह से सिलेंडर फटा है. ऑक्सीजन सिलेंडर की जांच पैट्रोलियम एंड एक्सप्लोजिव्स सेफ्टी ऑर्गेनाइजेशन के द्वारा भी की जा रही है. जिसकी रिपोर्ट आने तक फैक्ट्री में ऑक्सीजन सिलेंडर के उपयोग पर पूरी तरीके से प्रतिबंध लगा दिया गया है. प्रबंधन से 1 हफ्ते के भीतर जवाब मांगा गया है. जवाब संतोषजनक नहीं होने पर आगे की कार्रवाई की जाएगी." - मनीष कुंजाम, जांच अधिकारी

Blast In Cement Plant: बलौदाबाजार के सीमेंट प्लांट में बड़ा हादसा, सिलेंडर ब्लास्ट में तीन मजदूरों की मौत और दो घायल, बढ़ सकता है मृतकों का आंकड़ा
Three Laborers Died In Baloda Bazar: बलौदा बाजार में आक्सीजन सिलेंडर फटने से तीन मजदूरों की मौत, सीएम ने जताया दुुख
Baloda Bazar News: बलौदाबाजार के अल्ट्राटेक सीमेंट प्लांट में फिर हादसा, मजदूर की हुई मौत


दोबारा हुए हादसे में भी गई एक की जान: अल्ट्राटेक सीमेंट संयंत्र में 18 जुलाई को आक्सीजन सिलेंडर फटने से 3 मजदूरों की दर्दनाक मौत हो गई थी. साथ ही 2 मजदूर घायल थे. अल्ट्राटेक प्लान प्रबंधन द्वारा अभी तक 2 घायल मजदूर की कोई भी जानकारी नहीं दी गयी. इसी बीच प्लांट में 24 जुलाई को फिर हादसा हुआ है. जिसमें एक मजदूर की मौत हो गई. अल्ट्राटेक सीमेंट संयंत्र में लगातार हो रहे हादसों से साफ है कि सुरक्षा को लेकर प्लांट में भारी लापरवाही बरती जा रही है.

"मामले को लेकर अपराध दर्ज किया गया है. पुलिस की टीम जांच कर रही हैं.अभी जांच खत्म नहीं हुई हैं. जो भी तथ्य सामने आएंगे, उसके आधार पर अल्ट्राटेक सीमेंट प्लांट पर कार्रवाई की जाएगी." -दीपक कुमार झा, SSP, बलौदाबाजार


परिजनों को हर संभव मदद करने के निर्देश: मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने भी प्लांट में 3 श्रमिकों की मौत पर गहरा दुःख जताया था. मुख्यमंत्री ने परिजनों को इस दुख की घड़ी में संबल प्रदान करने की ईश्वर से प्रार्थना करते हुए जिला प्रशासन को हर संभव मदद करने के निर्देश दिए थे. दुर्घटना में घायल दो श्रमिकों का रायपुर में इलाज जारी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details