बलौदाबाजार:भाटापारा विधानसभा सीट छत्तीसगढ़ के बलौदाबाजार जिले की सामान्य सीट है. यहां साल 2013 से भाजपा का कब्जा रहा है. जबकि इससे पहले कांग्रेस का ही विधायक था. साल 2018 के चुनाव में भाजपा प्रत्याशी शिवरतन शर्मा ने कांग्रेस के पूर्व विधायक सुनील माहेश्वरी को हराया था. तीसरे नंबर पर यहां जेसीसीजे के चैतराम साहू रहे. चैतराम साहू ने साल 2013 का चुनाव कांग्रेस पार्टी से लड़ा था,शिवरतन शर्मा से उन्हें हार मिली, जिसके बाद वे जेसीसीजे में शामिल हो गए थे. यहां 55 प्रतिशत ओबीसी वोटर है जो जीत हार तय करते हैं.
भाटापारा विधानसभा में मतदाता:भाटापारा विधानसभा में कुल 242716 मतदाता हैं. जिसमे 121492 पुरुष और 121217 महिलाएं है. 7 ट्रांसजेंडर है. भाटापारा में 2 विकासखंड हैं. 164 गांव 136 ग्रामपंचायत 282 मतदान केंद हैं. यहां ओबीसी वोटर 55 प्रतिशत है. एसटी 18 प्रतिशत, एससी 16 प्रतिशत और सामान्य वोटर 9 प्रतिशत है.
भाटापारा विधानसभा के मुद्दे और समस्याएं:40 साल पहले से यहां के लोग भाटापारा को जिला बनाने की मांग कर रहे हैं. कई महत्वपूर्ण यात्री ट्रेनों का भाटापारा में स्टॉपेज देने की मांग यहां के लोग कर रहे हैं. भाटापारा में सर्व सुविधा युक्त बस स्टैण्ड का निर्माण, सिद्ध बाबा रेलवे फाटक पर ओवरब्रिज निर्माण की मांग प्रमुख मुद्दा है. यहां इंजीनियरिंग कॉलेज, मेडिकल कॉलेज, नर्सिंग कॉलेज, सर्व सुविधा युक्त ITI नहीं होने की वजह से यहां के छात्रों को बाहर जाकर पढ़ना पड़ता है. शिक्षा का स्तर काफी गिरा हुआ है. अंतरराष्ट्रीय सीमेंट सयंत्र होने के बावजूद क्षेत्रीय लोगों को रोजगार नहीं मिल पा रहा. प्लांट का धुआं और गंदा पानी फसलों को बर्बाद कर रहा है. पर्यावरण प्रदूषण और पानी की कमी की वजह से साथ ही सिंचाई संसाधनों की भी यहां कमी हैं. जलस्तर 700 फिट नीचे चले गया है. सीमेंट प्लांट में चलने वाली ओवरलोड गाड़ियों के कारण सड़के जर्जर है जिससे आए दिन हादसे होते रहते हैं.