बलौदाबाजार:कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या में लगातार बढ़ोतरी हो रही है. इसपर कलेक्टर सुनील कुमार जैन ने गंभीर चिंता जाहिर की है. इसके बावजूद बहुत से विभागों के अधिकारी-कर्मचारी अपने मुख्यालय और मुख्यालय के पास न रहकर रायपुर, बिलासपुर जैसे शहरों में आना-जाना कर रहे हैं. ऐसे अधिकारियों और कर्मचारियों की शिकायत लगातार मिल रही है. सबसे ज्यादा संक्रमित जिले से नियमित तौर पर आने-जाने से संक्रमण फैलने की आशंका और भी बढ़ जाती है.
कलेक्टर सुनील कुमार जैन ने अधिकारियों और कर्मचारियों को अपने-अपने मुख्यालय में रहने के आदेश दिए हैं. उन्होंने कहा है कि अगर किसी कर्मचारी या अधिकारी को मुख्यालय से बाहर जाना आवश्यक हो तो वे पहले अनुमति लेकर ही मुख्यालय छोड़ें. अगर कोई अधिकारी या कमर्चारी बिना किसी सूचना और अनुमति के अपना मुख्यालय छोड़ते हैं, तो उसे गंभीरता से लेते हुए ऐसे अधिकारियों और कर्मचारियों को जबरन अवकाश पर भेजने के लिए अनुशासनात्मक कार्रवाई प्रस्तावित की जाएगी.
एहितयात के तौर पर उठाया गया है कदम
बलौदाबाजार से लगे हुए पड़ोसी जिले जैसे रायपुर में 15 हजार 40, बिलासपुर में 3 हजार 509 और जांजगीर-चांपा में 1 हजार 429 मरीज अभी एक्टिव हैं. जबकि बलौदाबाजार में अभी तक 1843 संक्रमित मरीजों की पहचान की जा चुकी है. जिनमें से एक्टिव मरीजों की संख्या 879 है. इन जिलों से रोजाना आने-जाने से बलौदाबाजार जिले में भी संक्रमण बढ़ सकती है. इसलिए एहितयात के तौर पर यह कदम उठाया जा रहा है.
मरीजों से घर से नहीं निकलने की अपील