छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

नेशनल क्वालिटी एश्योरेंस आवॉर्ड पाने वाला पहला जिला बना बलौदाबाजार

जिला अस्पताल को प्रतिष्ठित नेशनल क्वालिटी एश्योरेंस स्टैंडर्ड आवॉर्ड से सम्मानित किया गया है. छत्तीसगढ़ में बलौदाबाजार पहला ऐसा जिला है, जिसने इतने ज्यादा अंकों के के साथ राष्ट्रीय स्तर के इस अवॉर्ड को हासिल किया है.

balodabazar get fist nqas award
बलौदाबाजार जिला अस्पताल

By

Published : Apr 15, 2020, 12:05 AM IST

बलौदाबाजार: कोरोना संकट के बीच जिला अस्पताल बलौदाबाजार के लिए अच्छी खबर आई है. जिला अस्पताल को मरीजों के बेहतर इलाज और देख-रेख के लिए राष्ट्रीय स्तर का क्वालिटी एश्योरेंस अवॉर्ड से सम्मानित किया गया है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के संयुक्त सचिव ने राज्य शासन की स्वास्थ्य सचिव निहारिका बारीक को लिखित पत्र के जरिए इसकी सूचना दी है.

पत्र की कॉपी

कलेक्टर कार्तिकेय गोयल ने इस गौरवपूर्ण उपलब्धि के लिए स्वास्थ्य विभाग के डॉक्टरों, चिकित्साकर्मियों और प्रबन्धन को बधाई और शुभकामनाएं दी हैं. निरीक्षण में अस्पताल को सर्वोच्च 96 प्रतिशत अंक मिले हैं. बलौदाबाजार पूरे छत्तीसगढ़ में पहला जिला अस्पताल है, जो इतने अधिक अंकों के साथ राष्ट्रीय स्तर के इस क्वालिटी एश्योरेंस अवॉर्ड को हासिल किया है. सिविल सर्जन सह मुख्य अस्पताल अधीक्षक डॉ अभय सिंह परिहार ने बताया कि, 'भारत सरकार के स्वास्थ्य मंत्रालय की टीम ने सघन निरीक्षण और अवलोकन के बाद क्वाऑलिटी एश्योरेंस अवॉर्ड और सर्टिफिकेट दिया गया है.'

अस्पताल का किया अवलोकन

टीम ने फरवरी महीने में तीन दिनों तक अस्पताल के काम-काज, सेवाओं और सुविधाओं का गहराई से परीक्षण किया. टीम ने 18 विभागों में से 13 विभागों की गुणवत्ता मापदंडों को परखा. खासकर प्रसूति और ऑपरेशन कक्ष का अवलोकन किया. उन्होंने मरीजों से बातचीत कर अस्पताल के प्रति उनकी धारणाओं को भी नोटिस में लिया. उन्होंने प्रसूति और आपरेशन के साथ ही ओपीडी, आईपीडी, पीपी यूनिट, पैथोलॉजी, ब्लड बैंक, प्रशासनिक विभाग शामिल हैं.

सिविल सर्जन ने दी जानकारी

सिविल सर्जन डॉ. परिहार ने बताया कि, 'NQAS (नेशनल क्वालिटी एश्युरेंस स्टैंडर्ड) एक कठिन प्रक्रिया है. इसमें प्रत्येक चरण में 70 प्रतिशत और 3 अंक ज्यादा लाना होता है. जिला अस्पताल ने 96 प्रतिशत अंक हासिल किया है, जो कि अत्यंत गौरवपूर्ण है. यह प्रमाण पत्र तीन साल तक के लिए मान्य रहेगा. जिला अस्पताल को अवॉर्ड स्तर तक पहुंचाने में जिला अस्पताल के डॉक्टर, नर्स और स्वास्थ्यकर्मियों ने समर्पण के साथ काम किया है. प्रतिष्ठित पुरस्कार पाने में जिला कलेक्टर कार्तिकेय गोयल का सहयोग और मार्गदर्शन महत्वपूर्ण रहा है. उन्होंने स्वयं रुचि लेकर जिला अस्पताल की जरूरतों और सुविधाओं को बिना देरी के मुहैया कराया. राष्ट्रीय स्तर का गौरवपूर्ण अवॉर्ड मिलने पर जिला अस्पताल सहित स्वास्थ्य विभाग के डॉक्टरों सहित अधिकारी-कर्मचारियों में खुशी का माहौल है.'

ABOUT THE AUTHOR

...view details