बलौदाबाजार: बिलाईगढ़ ब्लॉक के सरसींवा से सरायपाली जाने वाला मुख्य मार्ग जर्जर होने के कारण राहगीरों को अपनी जान जोखिम में डाल कर आवगमन करना पड़ रहा है. डेढ़ साल पहले लोक निर्माण विभाग की ओर से 18 करोड़ रुपए की लागत से 72 किलोमीटर की दूरी तक सड़क का नवीनीकरण किया गया, जो आज जर्जर हालत में है. नवीनीकरण के लिए 3 साल पहले ये ठेका मनोज केड़िया को दिया गया था, लेकिन गुणवत्ताहीन सड़क निर्माण करने के कारण डेढ़ साल में ही सड़क खराब हो गई.
इन दिनों लगातार बारिश होने के कारण गड्ढों में पानी भरा होता है, जिसके कारण राहगीरों को गड्ढे नजर नहीं आते हैं और दुर्घटना होने की आशंका हमेशा बनी रहती है. राहगीर अपनी जान जोखिम में डाल कर आवागमन कर रहे हैं. इसकी शिकायत ग्रामीणों ने पीडब्ल्यूडी के अधिकारी को दी है. लेकिन अब तक सड़क के गड्डों का ठीक तरह से मरम्मत नहीं किया गया है.