छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

'बारिश' से सड़कें बेहाल, कहीं गड्ढे तो कहीं धूल से है बुरा हाल

रिसदा में बारिश से सड़क पर जगह-जगह गड्ढे हो गए हैं. गड्ढों में पानी भर जाने से आने-जाने वालों को खासी परेशानी हो रही है.

रिसदा रोड

By

Published : Jul 3, 2019, 7:16 PM IST

Updated : Jul 3, 2019, 7:51 PM IST

बलौदाबाजार : जिला मुख्यालय से महज पांच किलोमीटर दूर रिसदा में सड़कों का हाल-बेहाल है. इसका कारण प्रशासन की लापरवाही और ओवरलोड ट्रकों की आवाजाही है. बारिश ने सड़क की पूरी दास्तान बयान कर दी है. जगह-जगह गड्ढ़ों में पानी भरा है. कीचड़ से लोगों का चलना दूभर है.

बारिश से सड़क में जगह-जगह गड्ढे बन गए हैं

दरअसल, रिसदा से जाने वाली सड़कों पर तीन सीमेंट कारखाने पड़ते हैं. ओवरलोड गाड़ियों के चलने से सड़क पूरी तरह से जर्जर हो चुकी है. वहीं बारिश के समय में सड़क कम गड्ढे ज्यादा दिखते हैं. लोगों की लगातार शिकायतों के बाद भी सड़कें अधूरी हैं.

ग्रामीण परेशान, प्रशासन नहीं दे रहा ध्यान
ग्रामीणों ने बताया कि 2 साल से सड़कों की हालत खस्ता है. प्रशासन से शिकायत के बाद भी सड़कों को नहीं बनाया जा रहा है. बरसात के दिनों में खराब सड़कों की वजह से गड्ढों में पानी भर जाता है और लोगों को चलने में परेशानी होती है, जिससे हादसे का खतरा बना रहता है. वहीं अब बच्चों के स्कूल भी शुरू हो चुके हैं और बच्चों के आने-जाने में भी काफी तकलीफ हो रही है.

धूल से भी परेशान हैं ग्रामीण
अन्य लोगों का कहना है कि आए दिन सैकड़ों ट्रकों के गुजरने के कारण सड़क का हाल-बेहाल है. वहीं धूल के उड़ने से भी लोगों को परेशानी हो रही है. उन्हें सांस लेने में तकलीफ हो रही है.

पैचिंग का काम खानापूर्ति
प्रशासन की ओर से सड़क निर्माण नहीं करवाकर कंपनियों से पैचिंग का काम करवाया जाता है. वह भी कुछ दिनों बाद जस का तस हो जाता है.

Last Updated : Jul 3, 2019, 7:51 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details