छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

बलौदाबाजार : बिना उपयोग में लाए खंडहर बन गया लाखों की लागत से बना बस स्टैंड

भटगांव नगर पंचायत में लाखों की लागत से बनाया गया बस स्टैंड अधिकारियों की उदासीन रवैये के कारण उपयोग में नहीं लाया जा रहा, जिसके कारण अब ये बस स्टैंड खंडहर बन गया है.

खंडहर बन गया लाखों की लागत से बना बस स्टैंड

By

Published : Sep 2, 2019, 10:01 AM IST

बलौदाबाजार: बिलाईगढ़ ब्लॉक की भटगांव नगर पंचायत में करीब 17 लाख 50 हजार रुपए की लागत से बस स्टैंड बनाया गया था, लेकिन 11 साल बाद भी ये संचालित नहीं हो पाया है और उपयोग में लाए बिना ही ये खंडहर में तब्दील होता जा रहा है, जिसकी वजह नगर पंचायत के अधिकारी और जनप्रतिनिधियों का उदासीन रवैया बताया जा रहा है.

लाखों की लागत से बना बस स्टैंड खंडहर बन गया है.

बस स्टैंड पर बने कॉम्पलेक्स की शटर जंग लगर सड़क चुकी है. बुकिंग ऑफिस में लगे खिड़की और दरवाजे चोरी हो चुके हैं. सर्व सुविधा युक्त शौचालय का हाल बेहाल है वहीं कुछ लोगों ने इस पर कब्जा जमा लिया है.

11 साल बाद भी नहीं हो रहा उपयोग

दरअसल, साल 2007-2008 में तत्कालीन नगरीय प्रशासन मंत्री अमर अग्रवाल ने नए बस स्टैंड का लोकार्पण किया था, लेकिन 11 साल से भी ज्यादा का वक्त बीत जाने के बाद भी इस बस स्टैंड का उपयोग नहीं किया जा रहा है.

पढ़ें :दुर्ग में 3 बच्चियों को किन्नरों के कब्जे से छुड़ाया, सौदेबाजी का आरोप

खंडहर बना बस स्टैंड

नया बस स्टैंड होने के बावजूद आज भी यात्री पुराने बस स्टैंड पर अव्यवस्थाओं की शिकार हो रहे हैं. यात्री धूप और बारिश में खड़े रहकर बस का इंतजार करते हैं जबकि बस सड़क पर ही खड़ी रहती है, जिससे जाम की स्थिति बनी रहती है, लेकिन अधिकारियों और जनप्रतिनिधियों के उदासीन रवैये के चलते सर्व सुविधाओं से युक्त नया बस स्टैंड खंडहर में तब्दील हो गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details