छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

खरीफ सीजन की तैयारी, समितियों में खाद-बीज का इंतजाम

खरीफ सीजन की तैयारी के लिए किसान अपनी जरूरत के मुताबिक निर्धारित दर पर खाद-बीज का उठाव कर सकते हैं.

kharif preparation
खरीफ सीजन की तैयारी

By

Published : Apr 19, 2020, 8:36 PM IST

बलौदाबाजार : राज्य सरकार ने आगामी खरीफ सीजन की तैयारी को ध्यान में रखते हुये खाद और बीज का भंडारण शुरू कर दिया है. सहकारी समितियों के साथ ही निजी संस्थानों ने अपने स्तर पर खाद-बीज की उपलब्धता सुनिश्चित की है. किसान अपनी जरूरत के अनुसार तय दर पर खाद-बीज का उठाव कर सकते हैं.

खाद-बीज का इंतजाम

कृषि विभाग के उप संचालक ने बताया कि जिले की सहकारी समितियों और निजी स्तर पर फिलहाल 33 हजार 292 मीट्रिक टन रासायनिक खाद उपलब्ध हैं. इनमें यूरिया 17 हजार 404 टन, डीएपी 7 हज़ार 192 टन, पोटाश 1 हजार 872 टन, सिंगल सुपर फास्फेट 4 हजार 104 टन और एनपीके 2 हजार 718 टन शामिल हैं.

धान बीजों का भंडारण

कुल 9 हजार 417 क्विन्टल प्रमाणित धान बीजों का भंडारण किया गया है. इनमें स्वर्णा 5 हजार 862 क्विन्टल , महामाया 2 हजार 535 क्विन्टल,एमटीयू 1001बीज 600 क्विन्टल, एमटीयू 1010 बीज और स्वर्ण सब 1 शामिल हैं.

खाद-बीज का अग्रिम उठाव करने का आग्रह
धान बीज का विक्रय दर भी निर्धारित किया गया है. इनमें मोटा धान 2250 रुपये प्रति क्विन्टल, पतला धान 2500 रुपये प्रति क्विन्टल, सुगंधित धान 2900 रुपये प्रति क्विन्टल निर्धारित है. उप संचालक ने जिले के किसानों से खाद-बीज का अग्रिम उठाव करने का आग्रह किया है. उन्होंने कहा है कि कोरोना संक्रमण से बचने के लिए समितियों में फिजिकल डिस्टेंसिंग के नियमों का पालन करें. अपना चेहरा मास्क और गमछा से ढके रहें.

ABOUT THE AUTHOR

...view details