छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं ने काली पट्टी बांधकर जताया विरोध, कलेक्टर दर से वेतन भुगतान की मांग - balodabazar latest news

भाटापारा के आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं ने हाथों में काली पट्टी बांधकर भूपेश सरकार का विरोध जताया है. साथ ही कलेक्टर दर से वेतन भुगतान करने की मांग की है.

Anganwadi workers protested by wearing black band
आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं ने काला पट्टी बांधकर जताया विरोध

By

Published : Mar 7, 2020, 9:31 PM IST

Updated : Mar 7, 2020, 11:24 PM IST

बलौदाबाजार:भाटापारा के आंगनबाड़ी कार्यकर्ता और सहायिकाओं ने अपने हाथों में काली पट्टी बांधकर सरकार के खिलाफ सांकेतिक विरोध जताया. साथ ही ये कार्यकर्ता काली पट्टी बांधकर काम कर रही हैं, आंगनबाड़ी कार्यकताओं और सहायिकाओं की मांग है कि उन्हें कलेक्टर दर से वेतन का भुगतान किया जाए.

आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं ने काली पट्टी बांधकर जताया विरोध

बता दें कि इससे पहले भाजपा सरकार के समय भी इन्ही मांगों को लेकर आंदोलन किया गया था. जिसे कांग्रेस ने अपने घेाषणा पत्र में शामिल किया था, जिसके कारण आंगनबाड़ी कार्यकताओं और सहायिकाओं को आशा थी कि 3 मार्च को रखे जाने वाले बजट मे उनकी मांगे पूरी होगी, लेकिन बजट में उनकी मांगों को शामिल नहीं किया गया.

आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं ने काली पट्टी बांधकर जताया विरोध

कार्यकर्ताओं ने की ये मांग

आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं का कहना है कि 'बच्चों को पढ़ाने के साथ और कई विभागों के काम भी उनसे कराए जाते हैं. उन्होंने कहा कि मध्यप्रदेश में आंगनबाड़ी कार्यकताओं को 12 हजार और सहायिकाओं को 6 हजार रुपये का भुगतान कलेक्टर दर से किया जाता है. उसी तरह उनकी मांगों पर भी सीएम बघेल ध्यान दें और आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं की मांगों को पूरा करें. उन्होंने कहा कि 'जब तक उनकी मांगें पूरी नहीं की जाती, तब तक वे हाथों में काली पट्टी बांधकर ही शांति पूर्वक विरोध करते हुए अपना काम करती रहेंंगी.'

Last Updated : Mar 7, 2020, 11:24 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details