बलौदाबाजार: खुद को मेकाहारा अस्पताल में MBBS डॉक्टर बता कर नौकरी लगाने के नाम पर ठगी करने वाला आरोपी गिरफ्तार. आरोपी ने रिश्तेदारों से नौकरी लगाने के नाम पर 6 लाख 65 हजार रुपए की ठगी की थी.
सुहेला निवासी झलक राम कुर्रे ने थाना में लिखित आवेदन दिया था. प्रार्थी ने विजय नवरंगे के खिलाफ रिश्तेदार होने का गलत फायदा उठा कर ठगी करने का आरोप लगाया है. मेकाहारा अस्पताल में स्टाफ नर्स की नौकरी लगवाने के नाम पर उसकी पत्नी संतोषी कुर्रे का फर्जी फॉर्म भरकर 1 लाख 15 हजार रुपए नकदी निकाल लिया था.
आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज
रुपयों की मांग करने पर आरोपी ने प्रार्थी को झूठे केस में फंसा देने की धमकी दी थी. पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर शुरू कर दी. आरोपी विजय नवरंगे अपनी गिरफ्तारी से बचने फरार हो गया था, जिसको डेढ़ महीने बाद गिरफ्तार किया गया है.
पढ़े:पंडरिया नगर पंचायत: यहां विकास के नाम पर 5 साल में बना है महज एक गौरव पथ
कुल 6 लाख 65 हजार रुपए की ठगी
घटना के संबंध में पूछताछ करने पर अपने मेमोरंडम स्टेटमेंट में रिश्तेदारों से स्टाफ नर्स पोस्ट में नौकरी लगाने हेतु सिंघोरा निवासी नामदास, कठिया निवासी फलगो प्रसाद जनस्वामी और अमलीडीह निवासी धनेस्वर दास बंजारे से 2 लाख 20 हजार रुपए लिया था. वहीं मांढर निवासी दाऊ लाल धृतलहरे, भिलौनी निवासी जीवनलाल धृतलहरे और अन्य रिश्तेदारों से 1 लाख 15 हजार रुपए की ठगी करना स्वीकार किया है.