बलौदा बाजार:जिले में कोरोना संक्रमितों की संख्या में कमी आई है, लेकिन मरीजों की मौतों की संख्या अब भी चिंताजनक है. जिले में औसतन हर दिन 10 कोरोना संक्रमितों की मौत हो रही है. कोरोना संक्रमितों के इलाज के लिए मदद करने विभिन्न सामाजिक संस्थाएं सामने आ रही है. इसी कड़ी में गुरुवार को Ambuja Cement Foundation ने कलेक्टर सुनील कुमार जैन को 25 ऑक्सीजन कंसंट्रेटर सौंपा. मशीनों की कीमत लगभग 15 लाख रुपए है. यूनिट हेड मूर्ति ने जरूरत पड़ने पर और भी सहयोग करने का भरोसा कलेक्टर को दिया. कलेक्टर ने इस मदद के लिए अम्बुजा सीमेन्ट कम्पनी प्रबंधन का आभार व्यक्त किया.
बलौदा बाजार कलेक्टर ने पीएम को बताया जिले में कैसे घटी संक्रमण की रफ्तार
इधर, ग्रामीण इलाकों में बढ़ रहे संक्रमण पर पीएम ने जताई चिंता
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने छत्तीसगढ़ के 5 जिलों के कलेक्टर के साथ चर्चा की. इस बैठक में सीएम भूपेश बघेल भी शामिल रहे. पीएम मोदी ने अफसरों की हौसला अफजाई करते हुए उन्हें कोरोना की इस विपरीत परिस्थिति में काम करने के लिए उनकी पीठ थपथपाई. इस दौरान बलौदा बाजार कलेक्टर ने पीएम को जिले की स्थिति को लेकर जानकारी दी. कलेक्टर और पीएम के बीच वर्चुअल मीटिंग हुई जिसमें जिले में कोरोना के हालातों पर चर्चा हुई. ग्रामीण इलाको में कोरोना संक्रमण बढ़ने से प्रधानमंत्री ने चिंता जाहिर की है. साथ ही ग्रामीण क्षेत्रों में कोरोना संक्रमण से निपटने निर्देश दिए. उन्होंने कहा कि ज्यादा से ज्यादा कोरोना जांच कराई जाए. कलेक्टर ने कहा कि हम लगातार ग्रामीण इलाकों की मॉनिटरिंग कर रहे हैं. पिछले कुछ हफ्तों से कोरोना संक्रमण कंट्रोल में है. साथ ही ग्रामीण क्षेत्रों में कोरोना जांच बढ़ाया गया है. और जल्द दवाइयां उपलब्ध की जा रही है. टीकाकरण के लिए लोगों को प्रेरित कर रहे हैं.