बलौदाबाजार :जिले में बीती रात युवकों ने सिटी कोतवाली का घेराव कर दिया, जिसके चलते तनाव की स्थिति पैदा हो गई. युवकों का आरोप है कि, 'कांग्रेस नेता और उसके दोस्तों ने मीना बाजार के संचालक सहित कई युवाओं की पिटाई की है.
बलौदाबाजार : कांग्रेस नेता पर मारपीट का आरोप, युवकों ने सिटी कोतवाली का किया घेराव - बलौदाबाजार
'शहर में लगे मीना बाजार में कांग्रेस नेता और उसके दोस्तों ने बाजार के संचालक की पिटाई कर दी.मारपीट से गुस्साए युवा देर रात सिटी कोतवाली पहुंचे और मामला दर्ज करने की मांग की,
युवकों ने बताया कि, 'शहर में लगे मीना बाजार में कांग्रेस नेता और उसके दोस्तों ने बाजार के संचालक की पिटाई कर दी. इस दौरान बीच-बचाव करने आए युवकों के साथ-साथ वीडियो बनाने वाले युवकों के साथ भी मारपीट की'.
मारपीट से गुस्साए युवा देर रात सिटी कोतवाली पहुंचे और मामला दर्ज करने की मांग की, जिसके बाद पुलिस ने मीना बाजार के संचालक मो. सईम की शिकायत पर युवा कांग्रेस जिला उपाध्यक्ष संदीप साहू, ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के शहर अध्यक्ष रूपेश ठाकुर, युवा कांग्रेस जिला उपाध्यक्ष संदीप साहू और सोनू ठाकुर के खिलाफ मामला दर्ज किया है.