छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

बलौदाबाजार: मॉडल गौठनों का कृषि उत्पादन आयुक्त ने किया निरीक्षण

बलौदाबाजार जिले के ग्राम टीला और ग्राम पुरैनाखपरी में बने मॉडल गौठान का कृषि उत्पादन आयुक्त एवं प्रमुख अपर एम गीता ने निरीक्षण किया. इस दौरान गौठान समिति के सदस्यों और महिला स्व सहायता की महिलाओं से गौठान संबंधित कई विषयों पर अधिकारियों ने चर्चा की.

Model Gauthan of Balodabazar
महिला स्व सहायता समूहों की महिलाओं ने किया सीनरी भेंट

By

Published : Jul 27, 2020, 10:15 PM IST

बलौदाबाजार: कृषि उत्पादन आयुक्त एवं प्रमुख अपर एम गीता ने सोमवार को जिले के पलारी विकासखंड स्थित ग्राम टीला और बलौदाबाजार विकासखंड के ग्राम पुरैनाखपरी में स्थित मॉडल गौठानों का निरीक्षण कर उनकी गतिविधियों की सराहना की. उन्होंने गौठान में गोधन न्याय योजना से गौपालकों को होने वाली भुगतान संबंधित तैयारियों का जायजा लिया. साथ ही गौठान में होने वाली विभिन्न अन्य गतिविधियां, महिला स्व सहायता समूहों के सदस्यों, ग्राम गौठान प्रबंधन समिति के सदस्यों से बातचीत कर उनके कार्यों के बारे में जानकारी ली और उनके कार्यों को देखकर खुशी जाहिर की.

मॉडल गौठान का लिया जायजा

टीला ग्राम गौठान समिति के अध्यक्ष बिहारी बघमार ने बताया कि हमारे समिति की ओर से सुबह 10 बजे से लेकर 1 बजे तक गोबर खरीदने का कार्य किया जाता है. गांव में कुल 58 पशुपालकों का गोबर बेचने के लिए पंजीयन हुआ हैं. जिसमें से 44 हितग्राहियों ने अभी गोबर बेचने का कार्य किया है. सभी हितग्राहियों को पंजीयन कार्ड दिया गया है.

मॉडल गौठान का किया निरीक्षण

बचे हुए हितग्राहियों का खुलवाया जाएगा खाता

अध्यक्ष बिहारी बघमार ने बताया कि गौठान प्रबंधन समिति का खाता जिला सहकारी केंद्रीय बैंक कोदवा शाखा में खुलवाया गया है. प्रमुख सचिव ने पूछा कि 58 हितग्राहियों में कितने लोगों का खाता है. इस पर ग्राम गौठान प्रबंधन समिति के अध्यक्ष ने बताया कि 58 हितग्राहियों में 39 का सहकारी बैंक में खाता है. बाकी बचे हुए 19 लोगों को खाता खुलवाने के लिए बता दिया है. उन्होंने आगे बताया की अभी प्रतिदिन लगभग 25 गोपालकों से 15 क्विंटल गोबर आ रहा है.

वर्मी कंपोस्ट खाद का निर्माण कर बेचा गया

गौठान में कार्यरत अन्नपूर्णा महिला स्व सहायता समूह के अध्यक्ष प्रेमीन साहू ने बताया कि समूह ने 15 क्विंटल वर्मी कंपोस्ट खाद का निर्माण किया है. जिसे 8 रुपये के दर से सामान्य किसानों और फॉरेस्ट विभाग को बेचा गया है. पैकेजिंग के लिए महिला स्व सहायता समूह ने नए मशीन की मांग की है. जिस पर एम गीता ने तत्काल कलेक्टर को निर्देश देते हुए इनकी समस्या का समाधान करने को कहा. साथ ही और कैसे अच्छा से कार्य किया जा सकता, इस बारे में विस्तृत कार्य योजना बनाने के निर्देश दिए गए.

महिला स्व सहायता समूहों की महिलाओं ने गोबर से बने उत्पाद किए भेंट

महिला स्व सहायता समूहों की महिलाओं और एनआरएलएम से संबंधित महिलाओं ने एम गीता को गोबर से बने दीये, अगरबत्ती, सीनरी और गमले भेंट किए. गांव के सरपंच चमेली गेन्द्रे ने भी एम गीता से बातचीत कर गौपालकों को होने वाले फायदे के बारे में बताया. इस दौरान गौठान में एम गीता, नीलेश क्षीरसागर और जगदीश सोनकर ने फलदार वृक्ष आम के पौधे का रोपण भी किया.

कृषि विभाग के संचालक सहित सभी अधिकारी रहे मौजूद

निरीक्षण के दौरान कृषि विभाग के संचालक नीलेश क्षीरसागर, जल ग्रहण मिशन के सीईओ जगदीश सोनकर, कलेक्टर सुनील कुमार जैन, जिला पंचायत सीईओ फरिहा आलम सिद्दिकी, डीएफओ आलोक तिवारी, अतिरिक्त जिला पंचायत सीईओ हरिशंकर चौहान सहित वरिष्ठ अफसर उपस्थित थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details