बलौदाबाजार: जिले के बिलाईगढ़ ब्लॉक में कृषि विभाग की टीम ने कृषि उपकरण बेचने वाली दुकानों पर छापा मारा. कार्रवाई के दौरान दुकानों की लाइसेंस प्रक्रिया और वैध्यता में खामियां मिलने पर 4 दुकानों के लाइसेंस निलंबित कर दिए गए.
मामला बिलाईगढ़ ब्लॉक के सरसीवां और भटगांव का है. कई शिकायतें मिलने के बाद जिला कृषि विभाग की टीम ने दोनों जगहों के कई दुकानों पर छापे मारे. टीम ने सरसीवां के मेसर्स उमा कृषि केन्द्र, महामाया ट्रैडर्स (खाद), महामाया ट्रेडर्स (किटनाशक) और भटगांव के विश्वानाथ साहू कृषि केन्द्र में दस्तावेजों की जांच की. इस दौरान इन दुकानों में लाइसेंस की शर्तों का उल्लंघन पाया गया. अनियमिता में प्रमुख रूप से दुकानों में एक्सपायरी दवाइयां रखना, किसानों को बिल नहीं देना, दवाई कम्पनियों के स्रोत प्रमाण पत्र सत्यापित नहीं कराना और विक्रय केन्द्रों के लाइसेंस पेश नहीं किया जाना शामिल है.
अमानक पाए गए नमूने