छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

कृषि विभाग का छापा, 4 दुकानों के लाइसेंस निलंबित

जिले में लगातार मिल रही शिकायतों के बाद जिला स्तरीय कृषि विभाग की टीम ने 2 गांव के कई दुकानों में छापे मारे. इस दौरान लाइसेंस प्रक्रिया और दस्तावेजों में गड़बड़ी मिलने से विभाग ने लाइसेंस निरस्तीकरण की कार्रवाई की है.

दस्तावेजों की जांच करती टीम.

By

Published : Jul 9, 2019, 7:46 AM IST

Updated : Jul 9, 2019, 12:00 PM IST

बलौदाबाजार: जिले के बिलाईगढ़ ब्लॉक में कृषि विभाग की टीम ने कृषि उपकरण बेचने वाली दुकानों पर छापा मारा. कार्रवाई के दौरान दुकानों की लाइसेंस प्रक्रिया और वैध्यता में खामियां मिलने पर 4 दुकानों के लाइसेंस निलंबित कर दिए गए.

मामला बिलाईगढ़ ब्लॉक के सरसीवां और भटगांव का है. कई शिकायतें मिलने के बाद जिला कृषि विभाग की टीम ने दोनों जगहों के कई दुकानों पर छापे मारे. टीम ने सरसीवां के मेसर्स उमा कृषि केन्द्र, महामाया ट्रैडर्स (खाद), महामाया ट्रेडर्स (किटनाशक) और भटगांव के विश्वानाथ साहू कृषि केन्द्र में दस्तावेजों की जांच की. इस दौरान इन दुकानों में लाइसेंस की शर्तों का उल्लंघन पाया गया. अनियमिता में प्रमुख रूप से दुकानों में एक्सपायरी दवाइयां रखना, किसानों को बिल नहीं देना, दवाई कम्पनियों के स्रोत प्रमाण पत्र सत्यापित नहीं कराना और विक्रय केन्द्रों के लाइसेंस पेश नहीं किया जाना शामिल है.

अमानक पाए गए नमूने

कृषि विभाग ने खाद के 4 नमूनों के अमानक पाये जाने पर उनका विक्रय प्रतिबंधित कर दिया है. ये लाइसेंस खाद बीईसी फर्टिलाइजर्स, खेतान केमिकल्स एण्ड फर्टिलाईजर्स लिमिटेड और नेशनल फर्टिलाईजर्स लिमिटेड कम्पनी के हैं. इनका सेम्पल सेठ हीरालाल एण्ड सन्स पलारी, तेजश्वनी ट्रेडर्स सरसीवां, डबल ब्लॉक कसडोल और प्राथमिक कृषि सोसायटी सिमगा से लिया गया था.

जांच के लिए भेजे गए नमूने

उप संचालक ने बताया कि फिलहाल जिले में खाद के 110 और बीज के 130 नमूने लेकर जांच के लिए लैब भेज दिया गया है. बीज के 111 नमूनों के परिणाम आ गए हैं. इसमें 109 मानक एवं दो बीज अमानक स्तर का पाया गया है. अमानक नमूनों पर विक्रय प्रतिबंध कर दिया गया है.

Last Updated : Jul 9, 2019, 12:00 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details