बलौदा बाजार: शहीद वीर नारायण सिंह के जन्मभूमि सोनाखान में वीर मड़ाई मेले का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें 10 दिसंबर को शहीद वीर नारायण सिंह की शहादत दिवस पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का दौरा है. इसको लेकर सोमवार को जिले से अपर कलेक्टर जोगेंद्र नायक, एसपी नीथू कमल और जिला पंचायत सीईओ आशुतोष पांडेय ने हेलीपैड और मंच के साथ ही शहीद वीर नारायण सिंह के स्मारक स्थल का निरीक्षण किया.
अपर कलेक्टर, एसपी और जिला पंचायत सीईओ ने किया सोनाखान का निरीक्षण - स्मारक स्थल
सोनाखान में मड़ाई मेले का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें शहीद वीर नारायण सिंह की शहादत दिवस पर मंगलवार को मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का दौरा है. जिसे देखते हुए सोमवार को अपर कलेक्टर, एसपी और जिला पंचायत सीईओ ने सोनाखान का निरीक्षण किया.
सोनाखान का निरीक्षण
पढ़े: प्रमोशन में आरक्षण पर हाईकोर्ट ने लगाई रोक, जनवरी में होगी अगली सुनवाई
एसपी नीथू कमल ने बताया की सुरक्षा के लिए पर्याप्त इंतजाम किया जा चुका है. साथ ही सोमवार को शाम तक पूरी तैयारी कर ली जाएगी.
Last Updated : Dec 9, 2019, 3:00 PM IST