बलौदा बाजार: जिले के गिधौरी थाना के खपरीडीह गांव में एक तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक सवार दंपति को पीछे से ठोकर मार दी. जिसमें पति की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं पत्नी को मामूली चोट आई है. जबकि इससे गुस्साएं ग्रामीणों ने गिधौरी सरसिवा मुख्य मार्ग पर चक्का जाम कर दिया.
बलौदा बाजार में हाईवा और बाइक में भिड़ंत, एक की मौत - ट्रक और बाइक में भिड़ंत
बलौदा बाजार के गिधौरी थाना के खपरीडीह में बड़ा सड़क हादसा हुआ है. ट्रक और बाइक में भिड़ंत से बाइक सवार युवक की मौके पर ही मौत हो गई है.
बताया जा रहा है कि मृतक कृष्ण कुमार केवट अपनी पत्नी के साथ मिरचिद जाने के लिए निकला था. तभी तेज रफ्तार ट्रक ने उसे पीछे से ठोकर मार दी. हादसे में कृष्ण कुमार केवट की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं उसकी पत्नी को मामूली चोट आई है. जिससे बाद गुस्साएं परिजनों और ग्रामीणों ने उचित मुआवजे की मांग को लेकर मार्ग को जाम कर दिया.
वहीं मौके पर पहुंची गिधौरी पुलिस और बिलाईगढ़ पुलिस ने ग्रामीणों को समझाने की कोशिश की. लेकिन ग्रामीण नहीं माने. मृतक के परिजनों को ट्रक मालिक ने 50 हजार मुआवजा राशि दिया. तब जाकर ग्रामीणों ने चक्का जाम खोला.