बलौदा बाजार: जिले में कोरोना का कहर लगातार जारी है. कोरोना के बढ़ते आंकड़ों को देखते हुए जिले में 17 मई तक लॉकडाउन लगाया गया है. बावजूद इसके रोजाना लगभग 700 से 800 के बीच नए कोरोना संक्रमित मरीज मिल रहे हैं. बलौदा बाजार में बीते 24 घंटों में 728 नए मरीजो की पहचान की गई और 10 लोगों की मौत हुई है. जिसके बाद जिले में मौत का कुल आंकड़ा 297 पहुंच गया है. वहीं 5,392 एक्टिव कोरोना मरीज हैं. जिले में टीकाकरण अभियान के तहत 2,589 लोगों का टीकाकरण किया गया है
एक दिन में 10 लोगो की कोरोना से मौत
स्वास्थ्य विभाग के अनुसार बलौदा बाजार जिले में आज 2,368 लोगो का कोरोना जांच किया गया. जिसमें 728 नए कोरोना मरीजों की पुष्टि की गई है. जिसके बाद जिले में अब कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 34 हजार 477 तक पहुंच चुकी है, साथ ही जिले में 767 लोग ठीक हुए हैं. लेकिन अभी भी 5,392 मरीज एक्टिव हैं. जिनका इलाज कोविड हॉस्पिटल और होम आइसोलेशन में चल रहा है. जिले में 8 मई को 10 लोगों की मौत हुई है. जिसके बाद जिले में कुल मौतों की संख्या 297 तक पहुंच चुका है.
कोरोना गाइडलाइन: बलौदाबाजार में करनी है शादी तो लिखित में देना होगा 10 लोगों का नाम
वैक्सीनेशन के प्रति युवाओ में दिखा जोश