छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

बलौदाबाजार में मिले कोरोना के 6 नए पेशेंट, मरीजों की संख्या बढ़कर हुई 225 - बलौदाबाजार में कोरोना के 6 नए मरीज

बलौदाबाजार में कोरोना के 6 नए मरीज सामने आए हैं. जिसकी पुष्टि जिला प्रशासन की ओर से की गई है. इस वक्त जिले में 96 एक्टिव केस हैं.

balodabajar
कोरोना के 6 नए मरीज़

By

Published : Jun 24, 2020, 5:46 PM IST

बलौदाबाजार : जिले में मंगलवार देर रात कोरोना का 1 नया मरीज सामने आया था. वहीं बुधवार को कोरोना के 5 नए मरीज मिले हैं. नए कोरोना मरीजों के मिलने की पुष्टि जिला प्रशासन की ओर से की गई है. कुल मिलाकर जिले में मंगलवार रात और बुधवार सुबह तक 6 नए मामले सामने आए हैं. इस वक्त बलौदाबाजार जिले में कोरोना के कुल संक्रमित मरीजों की संख्या 225 है.

मंगलवार देर रात कोरोना का 1 नया मरीज कसडोल विकासखंड के ग्राम बगार में मिला. वहीं बुधवार को मिले कोरोना के 5 मरीज में से 4 मरीज सिमगा विकासखंड के ग्राम लांजा के हैं. वहीं 1 मरीज भाटापारा विकासखंड के ग्राम गोढ़ी एस का है.

पढ़ें :COVID-19 UPDATE: छत्तीसगढ़ में कोरोना के एक्टिव केस 846 पार

सर्विलेंस अफसर डॉ राकेश प्रेमी ने बताया कि सभी मरीजों का इलाज जिला कोविड हॉस्पिटल बलौदाबाजार में किया जाएगा. सरकारी एम्बुलेंस से उन्हें लाकर हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है. बुधवार को मिले 6 मरीजों को मिलाकर जिले में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या 225 हो गई है. इनमें से 129 मरीज इलाज के बाद स्वस्थ होकर घर लौट गए हैं. फिलहाल 96 मरीजों का इलाज बलौदाबाजार और रायपुर के अस्पतालों में जारी है.

छत्तीसगढ़ में नए कोरोना पॉजिटिव

छत्तीसगढ़ में बुधवार को 2 बजे तक 22 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज सामने आए हैं. इसमें कांकेर जिले से 14, रायपुर से 03, राजनांदगांव से 02, बलौदाबाजार से 02 और दुर्ग से 01 संक्रमित मरीज हैं.

मंगलवार को मिले 83 कोरोना संक्रमित

छत्तीसगढ़ में मंगलवार को 83 नए कोरोना पॉजिटिव केस सामने आए थे, वहीं 40 संक्रमित ठीक होकर वापस घर लौट गए हैं. इसी के साथ छत्तीसगढ़ में अबतक कुल संक्रमितों का आंकड़ा 2385 के पार पहुंच चुका है. हालांकि इसमें ठीक होने वालों की संख्या वर्तमान में संक्रमित होने वालों की संख्या से ज्यादा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details