बलौदाबाजारःप्रदेश में कोरोना के हालात चिंताजनक हैं. बलौदाबाजार में पॉजिटिव मरीजों के मिलने का सिलसिला जारी है. लेकिन कोरोना से रिकवरी भी तेजी से हो रही है. ऐसी ही एक राहत भरी खबर जिला मुख्यालय स्थित डेडिकेटेड कोविड हॉस्पिटल से आई है. जहां 56 साल की महिला 80 प्रतिशत तक संक्रमित होने के बाद भी कोरोना से जंग जीत चुकी है. बजरंग वार्ड भाटापारा नगर के निवासी सुनीता शुक्ला ने कोरोना को मात दी है. उन्होंने 40 दिनों में अपने मजबूत हौसलों से यह जंग जीती है. जो अपने आप में एक मिसाल है.
80 प्रतिशत तक संक्रमित थी सुनीता शुक्ला
स्वास्थ्य विभाग के अनुसार सुनीता शुक्ला 80 प्रतिशत तक संक्रमित थी. इसके साथ ही उनका ऑक्सीजन लेवल भी 79 प्रतिशत पहुंच गया था. महिला के बेटे विवेक शुक्ला भी कोरोना संक्रमित पाए गये थे. बुधवार को दोनों पूरी तरह से स्वस्थ होकर कोविड केयर हॉस्पिटल से वापस घर लौट गये हैं. विवेक ने बताया कि कोरोना के प्रारंभिक लक्षण दिखने पर उन्होंने 20 मार्च को अपना एंटीजन कोविड टेस्ट कराया था. जिसमें रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी. उनके सम्पर्क में आने के चलते उनकी मां भी संक्रमित हो गई है. विवेक की मां को सांस लेने में तकलीफ हो रही थी. जिसके चलते डॉक्टरों की सलाह पर दोनों को जिला कोविड केयर हॉस्पिटल में 27 मार्च को भर्ती किया गया था. जो अब पूरी तरह ठीक हैं.