छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

बलौदाबाजार में 48 नए कोरोना मरीजों की पहचान - कोरोना की जांच

बलौदाबाजार में मंगलवार को कोरोना जांच शिविर में 48 नए कोरोना मरीजों की पहचान हुई है. ये शिविर बलौदाबाजार, कसडोल, बिलाईगढ़ विकासखंडों के कुल 7 स्थानों पर लगाए गए थे. इस दौरान 48 नए कोरोना पॉजिटिव मरीजों की पहचान हुई है.

Corona Testing Camp in Baloda Bazar
बलौदाबाजार में कोरोना के 48 नए मरीजों की पहचान

By

Published : Sep 15, 2020, 7:46 PM IST

बलौदाबाजार:जिले में कलेक्टर सुनील कुमार जैन के निर्देश पर सघन कोरोना जांच शिविर का आयोजन किया जा रहा है. इसके तहत मंगलवार को बलौदाबाजार, कसडोल, बिलाईगढ़ विकासखंडों के कुल 7 जगहों पर शिविर लगाए गए थे. जिसमें जांच के दौरान कुल 48 नए कोरोना संक्रमित मरीज मिले हैं.

बलौदाबाजार विकासखंड के ग्राम रिसदा के शिविर में 170 लोगों के टेस्ट किए गए. जिसमें 4 कोरोना संक्रमित मरीज पाए गए. ग्राम पंचायत करमदा में 108 लोगों की जांच की गई. जिसमें 6 कोरोना संक्रमित मरीज और ग्राम पंचायत खैंदा में 111 लोगों के सैंपल की जांच की गई. इस जांच में 2 लोगों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव है.

विद्युत विभाग के 2 कर्मचारी मिले पॉजिटिव

बिलाईगढ़ विकासखंड के ग्राम जोरा में 100 टेस्ट किए गए, जिसमें 10 संक्रमित मरीज मिले हैं. इसमें से विद्युत विभाग के 2 कर्मचारी और 8 आम नागरिक शामिल हैं. सभी शिविर सुबह 10 बजे से लेकर शाम 4 बजे तक चलता रहा. इस दौरान एंटीजन रैपिड टेस्ट के साथ कुछ आरटीपीसीआर टेस्ट भी किया गया, जिसके परिणाम कुछ दिनों बाद आएंगे.

658 लोगों का किया गया टेस्ट

इन शिविरों में ग्रामीण क्षेत्रों के लोग, मजदूर, किसानों के साथ ही शासकीय कर्मचारी सहित अन्य लोगों ने भी बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया. कलेक्टर सुनील कुमार जैन के निर्देश पर सभी SDM लगातार इन शिविरों का निगरानी कर रहे हैं. इस तरह तीनों विकासखंडों में मंगलवार को कुल 658 टेस्ट किया गया, जिसमें 48 संक्रमित मरीज मिले हैं.

बुधवार को यहां होगा शिविर का आयोजन

बुधवार को पलारी और भाटापारा विकासखंडों के 5 गांवों में कोरोना जांच शिविर का आयोजन होगा. बुधवार को पलारी तहसील के ग्राम पंचायत भवानीपुर, ग्राम पंचायत देवसुन्द्रा और ग्राम पंचायत सैहा में आयोजन होगा. इसके अलावा भाटापारा विकासखंड के शासकीय प्राथमिक शाला तरेगा और प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मोपका में शिविर का आयोजन किया जाएगा. शिविर का समय सुबह 10 बजे से लेकर दोहपर 3 बजे तक होगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details