बलौदाबाजार:जिले में कलेक्टर सुनील कुमार जैन के निर्देश पर सघन कोरोना जांच शिविर का आयोजन किया जा रहा है. इसके तहत मंगलवार को बलौदाबाजार, कसडोल, बिलाईगढ़ विकासखंडों के कुल 7 जगहों पर शिविर लगाए गए थे. जिसमें जांच के दौरान कुल 48 नए कोरोना संक्रमित मरीज मिले हैं.
बलौदाबाजार विकासखंड के ग्राम रिसदा के शिविर में 170 लोगों के टेस्ट किए गए. जिसमें 4 कोरोना संक्रमित मरीज पाए गए. ग्राम पंचायत करमदा में 108 लोगों की जांच की गई. जिसमें 6 कोरोना संक्रमित मरीज और ग्राम पंचायत खैंदा में 111 लोगों के सैंपल की जांच की गई. इस जांच में 2 लोगों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव है.
विद्युत विभाग के 2 कर्मचारी मिले पॉजिटिव
बिलाईगढ़ विकासखंड के ग्राम जोरा में 100 टेस्ट किए गए, जिसमें 10 संक्रमित मरीज मिले हैं. इसमें से विद्युत विभाग के 2 कर्मचारी और 8 आम नागरिक शामिल हैं. सभी शिविर सुबह 10 बजे से लेकर शाम 4 बजे तक चलता रहा. इस दौरान एंटीजन रैपिड टेस्ट के साथ कुछ आरटीपीसीआर टेस्ट भी किया गया, जिसके परिणाम कुछ दिनों बाद आएंगे.