छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

बलौदाबाजार: 37 हजार कीमत की 28 बकरियां चोरी - बलौदाबाजार न्यूज

बलौदाबाजार के बिलाईगढ़ क्षेत्र में बकरी चोरी का मामला सामने आया है. जिसे लेकर बकरी के मालिक ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है.

45 Goats being theft in Balodabazar
45 बकरियों की चोरी

By

Published : Mar 15, 2020, 7:21 AM IST

Updated : Mar 15, 2020, 8:06 AM IST

बलौदाबाजार: बिलाईगढ़ ब्लॉक के भटगांव थाना अंतर्गत ग्राम पंचायत जमगहन में बकरी पालन करने वाले शख्स के घर में बंधी 28 बकरियों पर अज्ञात चोरों ने हाथ साफ कर दिया. बताया जा रहा है कि बकरी पालने वाला राजकुमार यादव रोज की तरह शाम को सभी बकरियों को उनकी जगह पर बांधकर सो गया था.

28 बकरियां चोरी

रात करीब 1 से 2 बजे के बीच उनके परिजन को कुछ लोगों की आपस में कुछ बातचीत सुनाई दी, जिससे पास में ही सो रही महिला ने उठकर दरवाजा खोलना चाहा लेकिन दरवाजा नहीं खुला. चोरों ने बाहर से दरवाजा बंद कर दिया था. दरवाजा नहीं खुलने की स्थिति में महिला ने चीखना-चिल्लाना शुरू किया. तब तक घर में खड़ी मोटरसाइकिल के प्लग को चोरों ने निकाल दिया और बकरियों को लेकर फरार हो गए. महिला ने जैसे-तैसे दरवाजा खोलकर पड़ोसियों को बकरी नहीं होने की जानकारी दी.

37 हजार है बकरियों की कीमत

सुबह होते ही बकरी पालन करने वाले राजकुमार यादव ने भटगांव थाना में अज्ञात चोरों के खिलाफ FIR दर्ज कराई. वहीं दूसरी ओर भटगांव थाना प्रभारी देशमुख ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. पुलिस ने चोरी की गई 28 बकरियों की की कीमत लगभग 37 हजार बताई है.

Last Updated : Mar 15, 2020, 8:06 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details