बलौदाबाजार:जिले में कोरोना के बढ़ते हुए संक्रमण को देखते हुए रोजाना 12 हजार 500 व्यक्तियों के टीकाकरण का लक्ष्य रखा गया है. इस लक्ष्य को हासिल करने के लिए वैक्सिनेशन सेंटरों की संख्या भी बढ़ा दी गयी है. जिले में अब कुल वैक्सिनेशन सेंटरों की संख्या 64 से बढ़ाकर 130 कर दी गयी है. जो रोजाना सुबह 10 बजे से लेकर रात 7 बजे तक खुलेंगे. पिछले दो दिनों में 200 से ज्यादा कोरोना संक्रमित मिलने से स्वास्थ्य विभाग की चिंता भी बढ़ गई है.
कलेक्टर ने ली कोरोना पर बैठक 45 साल से ज्यादा उम्र के लोगों का हो रहा टीकाकरण
जिले के सभी टीकाकरण केंद्रों में 45 साल से ज्यादा उम्र के कोई भी व्यक्ति आकर टीके लगावा सकते हैं. कलेक्टर सुनील कुमार जैन ने भी सभी जिलावासियों से आग्रह किया है कि जिले को कोरोना संक्रमण की भयावह स्थिति से बचाने के लिए सभी अनिवार्य रूप से टीकाकरण में भाग ले. इसके साथ ही दूसरों को भी टीका लगाने के लिए प्रेरित करें.
बेकाबू कोरोना: 4617 नये केस, 25 की मौत
वैक्सिनेशन सेंटर्स की संख्या बढ़ी
जिला मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. खेमराज सोनवानी ने बताया की जिले में 2 अप्रैल से कुल 130 वैक्सिनेशन सेंटर हो गए है. जिले के सभी विकासखंड में वैक्सीनेशन सेंटर बनाये गए है. जिसमें कुछ जगहों में स्वास्थ्य केंद्र और कुछ स्थानों में स्कूलों में यह वैक्सिनेशन सेंटर स्थापित किए गए है.
- बलौदाबाजार विकासखंड के अंतर्गत 19 सेंटर
- भाठापारा विकासखंड के अंतर्गत 17 सेंटर
- बिलाईगढ़ विकासखंड के अंतर्गत 25 सेंटर
- कसडोल विकासखंड के अंतर्गत 25 सेंटर
- पलारी विकासखंड के अंतर्गत 22 सेंटर
- सिमगा विकासखंड के अंतर्गत 22 सेंटर
सरकारी छुट्टी के दिनों में भी होगा टीकाकरण :
जिले में सभी 130 टीकाकरण सेंटर आज से शुरू हो रहै हैं. जिसमे रोजाना साढ़े 12 हजार लोगों का टीकाकरण करने का लक्ष्य रखा गया है. गुरुवार को कलेक्टर ने स्वास्थ्य विभाग की इमरजेंसी बैठक ली थी. जिसमें फैसला लिया गया था कि अब से पूरे अप्रैल महीने में सरकारी छुट्टी के दिनों में भी टीकाकरण किया जाएगा. टीकाकरण में तेजी लाने के लिए सभी केंद्रों में रोजाना सुबह 10 बजे से रात 7 बजे तक टीकाकरण किया जाएगा.