बलौदाबाजार:जिले में लॉकडाउन (Lockdown in Balodabazar) के कारण पिछले डेढ़ महीने से सभी काम बंद है. जिले में ग्रामीणों का पलायन रोकने के लिए शासन-प्रशासन ने मनरेगा के तहत लोगों को गांव में ही रोजगार देने की कवायद शुरू कर दी है. शासन ने श्रमिकों को रोजगार देने के लिए 126 ग्राम पंचायतों में 13 करोड़ से ज्यादा के कार्य की स्वीकृति दी है. जिले में सबसे ज्यादा ग्रामीण इलाकों में कोरोना संक्रमण फैला हुआ है.
बलौदाबाजार के 111 गांवों में कोरोना आउट ऑफ कंट्रोल, प्रशासन कर रहा मॉनिटरिंग
सबसे ज्यादा पलारी ब्लॉक में 4.3 करोड़ के काम स्वीकृत
मनरेगा के तहत जिले के बालौदाबाजार ब्लॉक के 9 ग्राम पंचायतों में 1 करोड़ 5 लाख रुपए के काम को स्वीकृति मिली है. वहीं भाटापारा के 26 ग्राम पंचायतों में 2 करोड़ 20 लाख रुपये के काम स्वीकृत किए गए हैं. बिलाईगढ़ ब्लॉक के 28 ग्राम पंचायतों मे 3 करोड़ 72 लाख रुपए और पलारी ब्लॉक के 40 ग्राम पंचायतों में 4 करोड़ 3 लाख रुपए के काम होंगे. वहीं सिमगा ब्लॉक के 23 ग्राम पंचायतों में 2 करोड़ 15 लाख राशि को स्वीकृति दी गई है. सभी जगहों पर कोरोना गाइडलाइन का पालन करना अनिवार्य होगा. इसकी निगरानी भी की जाएगी. नियमों के तहत एक साथ 2-3 काम को शुरू कर वार्ड वार श्रमिकों को बांटा जाएगा. एक परिवार को एक ही जगह काम दिया जाएगा. साथ ही मास्क और सैनिटाइजर रखना जरूरी होगा.