छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

बलौदाबाजार में फूटा कोरोना बम, 11 मरीजों की हुई पहचान

बलौदाबाजार जिले में 11 नए कोरोना संक्रमित मरीजों की पहचान हुई है. ये सभी मरीज शहरी और ग्रामीण इलाकों से हैं. सभी को कोविड अस्पताल लाने के लिए एम्बुलेंस भेजा गया है.

11 new corona infected patients found in Balodabazar
बलौदाबाजार में कोरोना के 11 नए मामले

By

Published : Jul 26, 2020, 5:22 PM IST

Updated : Jul 26, 2020, 6:09 PM IST

बलौदाबाजार: जिले में रविवार को 11 नए कोरोना संक्रमित मरीजों की पुष्टि हुई है. जिसमें 5 मरीज पलारी शहर, 3 मरीज भाटापारा शहर और 1 मरीज कसडोल शहर से हैं. वहीं अन्य 2 मरीज गांव से हैं. जिसमें 1 मरीज पलारी विकासखंड के ग्राम बलौदी और 1 मरीज बिलाईगढ़ विकासखंड के ग्राम मनपसार से बताया जा है.

संक्रमित मरीजों की पुष्टि जिला प्रशासन ने की है. जिला मुख्य स्वास्थ्य एवं चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर खेमराज सोनवानी ने बताया कि सभी मरीजों को बलौदाबाजार कोविड अस्पताल लाने के लिए एम्बुलेंस को रवाना कर दिया गया है.

जिले में 300 से अधिक लोग हो चुके हैं संक्रमित

11 नए संक्रमित मरीजों को मिलाकर जिले में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 335 तक पहुंच गई है. इनमें से 296 मरीजों को पूरी तरह स्वस्थ होने के बाद डिस्चार्ज किया जा चुका हैं. वहीं जिले में 39 कोरोना के केस एक्टिव हैं. जिनका इलाज कोविड 19 अस्पताल में जारी है.

4 नर्स भी कोरोना संक्रमित

बता दें, रविवार को ही कांकेर जिले में 5 नए कोरोना संक्रमित मरीज पाए गए हैं. इनमें से भानुप्रतापपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र की 4 नर्स और 1 काउंसलर कोरोना पॉजिटिव हैं. सभी को इलाज के लिए कोविड 19 अस्पताल भेजा जा रहा है.

कोरोना से 39 लोगों की गई जान

वहीं, राज्य में कोरोना वायरस का कहर जारी है. बीतें शनिवार को एक ही दिन 344 कोरोना संक्रमित लोगों की पहचान हुई थी. ये भी प्रदेश के अलग-अलग जिले से पाए थे. जिसके बाद कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 7 हजार 182 पहुंच गया था. वहीं छत्तीसगढ़ में अब तक कोरोना वायरस से 39 लोगों की मौत हो चुकी है.

Last Updated : Jul 26, 2020, 6:09 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details