बलौदाबाजार: जिले में कोरोना वायरस का कहर थम नहीं रहा है. रविवार शाम तक कोरोना के 10 नए मरीजों की पहचान हुई है. जिसमें 5 मरीज बलौदाबाजार शहर से हैं. बलौदाबाजार शहर में मिले मरीजों में 4 कृष्णायन कॉलोनी और 1 मरीज पुराना बस स्टैंड टॉकीज रोड के पास का हैं. वहीं बलौदाबाजार विकासखंड के ग्राम कोकड़ी से 1, ग्राम पनगांव से 1 और ग्राम ठेलकी से 1 मरीज की पुष्टि हुई है. इसके अलावा पलारी विकासखंड के ग्राम बलौदी से 1 और चुचूरूंगपुर से 1 संक्रमित मिला है.
सभी संक्रमित मरीजों की पुष्टि जिला प्रशासन ने की है. जिला मुख्य स्वास्थ्य एवं चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर खेमराज सोनवानी ने बताया की कृष्णायन कॉलोनी के मरीजों का इलाज होम आईसोलेशन में ही रखकर किया जाएगा. वहीं 1 मरीज को रायपुर कोविड हॉस्पिटल भेजा जाएगा. इसके अलावा बाकी मरीजों को जिला कोविड हॉस्पिटल में इलाज के लिए भर्ती कराया जाएगा. मरीजों को लाने के लिए एम्बुलेंस रवाना कर दी गई है.
संक्रमित मरीजों की संख्या 400 पार