बलौदा बाजार: काम में लापरवाही के आरोप में कसडोल ब्लॉक के एक पटवारी को सस्पेंड किया गया है. वहीं 2 अन्य पटवारियों के खिलाफ जांच के आदेश जारी किए गए हैं. अनुविभागीय राजस्व अधिकारी ने पटवारियों के खिलाफ मिली शिकायत के बाद ये कार्रवाई की है.
काम में लापरवाही: 1 पटवारी सस्पेंड, 2 के खिलाफ जांच के आदेश - suspended
बलौदा बाजार जिले के कसडोल ब्लॉक के एक पटवारी को काम में लापरवाही के आरोप में निलंबित कर दिया गया है, वहीं दो पटवारियों के खिलाफ जांच के आदेश जारी किये गए हैं.
पटवारी.
निलंबित पटवारी के खिलाफ बिना किसी सूचना और अनुमति के काम से गायब रहने का आरोप है. जिसके कारण गिरदावरी, फसल प्रविष्टि और धान पंजीयन का काम प्रभावित हो रहा था. हलांकि, निलंबित पटवारी को जीवन निर्वाह भत्ता दिया जाएगा. जिन दो पटवारियों के खिलाफ जांच के आदेश दिए हैं, उनपर गलत फसल प्रविष्टि करने और धान रकबा सत्यापन में लापरवाही बरतने का आरोप है.
पटवारियों के नाम-
- गंगा प्रसाद बांधे - कसडोल ब्लॉक का हल्का नंबर-11 का पटवारी (निलंबित)
- प्रकाश दास मानिकपुरी (विभागीय जांच के आदेश)
- अजय मलिक (विभागीय जांच के आदेश)