छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

पेट्रोल-डीजल की बढ़ती कीमतों के खिलाफ युवा कांग्रेस का प्रदर्शन - youth congress

पेट्रोल-डीजल की बढ़ती कीमतों के विरोध को लेकर युवा कांग्रेस ने दल्लीराजहरा में केंद्र सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया. कार्यकर्ताओं ने रस्सी से टैंपो खींचकर विरोध जताया.

protest against rising prices of petrol diesel
युवा कांग्रेस का प्रदर्शन

By

Published : Feb 18, 2021, 3:42 PM IST

Updated : Feb 18, 2021, 8:22 PM IST

बालोद: पेट्रोल-डीजल की बढ़ती कीमतों को लेकर युवा कांग्रेस ने दल्लीराजहरा में केंद्र सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया. युवा कांग्रेस के प्रदेश सचिव प्रशांत बोकड़े ने कहा कि इतिहास में पहली बार ऐसा हुआ है कि पेट्रोल की कीमत ने देश में सैंकड़ा का आंकड़ा छुआ है. युवा कांग्रेस का कहना है कि इसका एकमात्र कारण केंद्र में बैठी भाजपा की सरकार की नाकाम नीतियां हैं.

रस्सी से टैंपो को खींचते कांग्रेस कार्यकर्ता

किया अनोखा प्रदर्शन

बालोद जिला युवा कांग्रेस ने केंद्र सरकार के खिलाफ अनोखा विरोध प्रदर्शन किया. विरोध प्रदर्शन में टैंपो को रस्सी से खींचते हुए केंद्र सरकार की नीतियों का विरोध किया गया. युवा कांग्रेस ने कहा कि सरकार लगातार घरेलू गैस सहित पेट्रोल- डीजल के दामों में वृद्धि कर रही है. इससे आम जनता का आर्थिक विकास थमने की ओर है.

कांग्रेस का प्रदर्शन

ग्राम पंचायतों की बदहाल हालत के खिलाफ भाजपा का धरना-प्रदर्शन आज

कार्यकर्ता और पदाधिकारी रहे मौजूद

विरोध प्रदर्शन के दौरान मुख्य रूप से दल्लीराजहरा के नगर पालिका अध्यक्ष, कांग्रेस सेवादल प्रदेश महामंत्री, एल्डरमैन, मौजूद रहे.

Last Updated : Feb 18, 2021, 8:22 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details