Chhattisgarh Assembly Elections 2023: बालोद में महिला वोटरों की संख्या बढ़ी, चुनाव अधिकारी ने दी जानकारी
Chhattisgarh Assembly Elections 2023: इस बार चुनाव में बालोद जिले में पुरुष की अपेक्षा महिला मतदाताओं की संख्या अधिक है. चुनाव की तैयारियां पूरी कर ली गई है. जिला कलेक्टर ने बुधवार को प्रेस वार्ता कर चुनाव संबंधित कई जानकारियां मीडिया को दी है.
बालोद:बालोद में बुधवार को निर्वाचक नामावली के द्वितीय विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण का अंतिम प्रकाशन किया गया. आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर प्रशासन ने कमर कस ली है. बताया जा रहा है कि पूरे छत्तीसगढ़ में अक्टूबर माह के पहले सप्ताह के बाद कभी भी आचार संहिता लागू हो सकती है.
इस बीच बालोद जिला कलेक्टर कुलदीप शर्मा ने बुधवार को प्रेस वार्ता की. इस दौरान कलेक्टर ने बताया कि, "निर्वाचन आयोग भारत सरकार के नियमावली और आचार संहिता के आदेशों का पालन करते हुए जिले में चुनाव संपन्न कराया जाएगा. बालोद शुरुआती दौर से ही शांति प्रिय जिला रहा है. सबसे बड़ी बात तो यह है कि इस बार चुनाव में पुरुषों की अपेक्षा महिला मतदाताओं की संख्या अधिक है."
महिला मतदाताओं की संख्या अधिक: जिला कलेक्टर के अनुसार बालोद में कुल 6 लाख, 88 हजार, 281 मतदाता हैं. इनमें 3 लाख, 38 हजार, 582 पुरूष मतदाता हैं. जबकि 3 लाख 49 हजार 688 महिला मतदाता है. वहीं, 11 थर्ड जेंडर मतदाता भी जिले में हैं. सर्विस वोर्टर्स की संख्या 2669 है. 18 से 19 वर्ष के नये मतदाताओं की संख्या 26 हजार 25 है. दिव्यांग मतदाताओं की संख्या 6360 है. वहीं, 80 साल से अधिक उम्र के मतदाताओं की संख्या 4554 है. बालोद जिले में कुल 814 मतदान केन्द्र बनाए गए हैं. इनमें विधानसभा 59-संजारी बालोद के 258 मतदान केन्द्र, विधानसभा 60-डौण्डीलोहारा के 270 मतदान केन्द्र और विधानसभा 61-गुण्डरदेही के 286 मतदान केन्द्र शामिल हैं. पहले जिले में 815 मतदान केन्द्र थे.
407 मतदान केन्द्रों में वेबकास्टिंग की जाएगी: आगामी विधानसभा निर्वाचन में जिले के 50 फीसद मतदान केन्द्रों यानी कि 407 मतदान केन्द्रों में वेबकास्टिंग की जाएगी. जिले के प्रत्येक विकासखण्ड में 1-1 मतदान केन्द्रों का संचालन महिला मतदान कर्मियों की ओर से किया जाएगा. जिले के 1-1 मतदान केन्द्र का संचालन दिव्यांग मतदान कर्मी, सबसे युवा मतदान कर्मियों के द्वारा किया जाएगा. कलेक्टर ने कहा कि" बालोद में संवेदनशील मतदान केन्द्रों की जानकारी ली गई है. वहां पर लगातार अपडेट किया जा रहे है. विशेष टीम को निगरानी में लगा दिया गया है. हमें पूरा भरोसा है कि इस बार शांतिपूर्ण ढंग से मतदान किया जाएगा. बुजुर्गों के लिए और दिव्यांगों के लिए मतदान केन्द्रों में खास व्यवस्था की जाएगी.
इन बातों पर रखा जाएगा ध्यान:आदर्श आचरण संहिता लागू होते ही संपत्ति जब्त की कार्रवाई की जाएगी. प्रचार के दौरान सिंगल यूज प्लास्टिक बैन रहेगा.