छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

गांधीजी की 150वीं जयंती पर बालोद से विधानसभा के लिए रवाना हुई महिला कमांडोज

महिला कमांडोज गांधी जी की 150वी जयंती के अवसर पर गांव से लेकर विधानसभा तक की यात्रा के लिए विधानसभा रवाना हुई हैं.

महिला कमांडोज की टीम

By

Published : Oct 3, 2019, 2:22 PM IST

Updated : Oct 3, 2019, 2:40 PM IST

बालोद : जिले की महिला कमांडोज अपनी कामनाओं को लेकर पूरे देशभर में अनूठी पहचान बनाई है. गांधीजी की 150वीं जयंती पर कमांडोज गांव से लेकर विधानसभा तक की यात्रा के लिए रवाना हुई हैं. वहीं जिला पुलिस अधीक्षक एमएल कोटवानी ने इनका हौसला बढ़ाने के लिए इनके साथ शामिल हुए हैं.

बालोद से विधानसभा के लिए रवाना हुई महिला कमांडोज

सहयोगी जन कल्याण समिति के संचालक पद्मश्री शमशाद बेगम के नेतृत्व में ये महिला कमांडो कुपोषण, नशामुक्ति, स्वच्छता, एकता भाईचारा का संदेश देने के लिए जिले से विधानसभा के लिए रवाना हुए हैं. छत्तीसगढ़ में यह पहला ऐसा कार्यक्रम है, जहां ये कमांडो विधायकों को अपने कार्यों से अवगत कराएंगी, जिसके बाद विधायक इनके कामों को राज्य के कोने-कोने तक फैलाएंगे.

पुलिस अधीक्षक ने हरी झंडी दिखाकर इस यात्रा को आगे बढ़ाया और महिला कमांडोज को हौंसला बढ़ाते हुए कहा कि ये जरूर अपने उद्देश्यों में सफल होंगे. साथ ही उन्होंने कहा कि महिला कमांडोज लगातार सकारात्मक सामाजिक सरोकार को आगे बढ़ा रहे हैं.

Last Updated : Oct 3, 2019, 2:40 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details