बालोद: नगर पालिका के विकास के लिए मील का पत्थर साबित होने वाले जल आवर्धन योजना अब मैदान तक पहुंच चुकी है और पाइप लाइन शिफ्टिंग का काम भी शुरू हो चुका है. वहीं नगर पालिका के जल कार्य विभाग के सभापति ने बताया कि नगर में 3000 नल कनेक्शन शिफ्टिंग का लक्ष्य रखा गया है जिसका कार्य प्रगति पर है.
बता दें कि जल आवर्धन योजना जो कि काफी दिनों से अधर में थी और अब धरातल पर पहुंच चुकी है. सभापति योगराज भारती ने नगर में घूम-घूमकर पाइप लाइन शिफ्टिंग करा रहे हैं. पाइप लाइन शिफ्टिंग की लागत लगभग डेढ़ करोड़ रुपए बताया जा रहा है.