छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

बालोद: प्रगति पर जल आवर्धन योजना, 3 हजार घरों में पहुंचेगा फिल्टर पानी - नगरपालिका

जल आवर्धन योजना लाने के लिए काम जोरों पर है. सभापति योगराज भारती नगर में घूम-घूमकर पाइप लाइन शिफ्टिंग करा रहे हैं.

जल आवर्धन योजना का कार्य प्रगति पर
जल आवर्धन योजना का कार्य प्रगति पर

By

Published : Feb 15, 2020, 3:08 PM IST

Updated : Feb 15, 2020, 3:52 PM IST

बालोद: नगर पालिका के विकास के लिए मील का पत्थर साबित होने वाले जल आवर्धन योजना अब मैदान तक पहुंच चुकी है और पाइप लाइन शिफ्टिंग का काम भी शुरू हो चुका है. वहीं नगर पालिका के जल कार्य विभाग के सभापति ने बताया कि नगर में 3000 नल कनेक्शन शिफ्टिंग का लक्ष्य रखा गया है जिसका कार्य प्रगति पर है.

बता दें कि जल आवर्धन योजना जो कि काफी दिनों से अधर में थी और अब धरातल पर पहुंच चुकी है. सभापति योगराज भारती ने नगर में घूम-घूमकर पाइप लाइन शिफ्टिंग करा रहे हैं. पाइप लाइन शिफ्टिंग की लागत लगभग डेढ़ करोड़ रुपए बताया जा रहा है.

शहरवासियों को गंदे पानी से मिलेगी निजात

जल आवर्धन योजना के तहत तांदुला जलाशय से नगर पालिका क्षेत्र में फिल्टर प्लांट के माध्यम से शुद्ध जल हितग्राहियों को दिया जाएगा. इसमें पाइप लाइन विस्तार आदि कार्य शामिल हैं. इस योजना के आने से गर्मी के दिनों में पानी कि समस्या नहीं रहेगी और गंदे पानी से शहरवासियों को निजात मिलेगा.

Last Updated : Feb 15, 2020, 3:52 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details