छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

बालोद में लिव इन रिलेशनशिप के आरोप में शिक्षक की पिटाई का वीडियो वायरल - Balod crime news

बालोद में शिक्षक पर युवती के साथ लिव इन रिलेशनशिप का आरोप लगा है. लड़की के परिजनों ने शिक्षक की जमकर धुनाई कर दी. यह मामला पुलिस तक पहुंचा है. पुलिस जांच कर रही है.

video viral teacher beating
शिक्षक की पिटाई का वीडियो वायरल

By

Published : Sep 11, 2022, 3:25 PM IST

Updated : Sep 11, 2022, 4:42 PM IST

बालोद:छत्तीसगढ़ के बालोद जिले के डोंडी थाना क्षेत्र में शिक्षक युवती के साथ लिव इन रिलेशनशिप का मामला सामने आया है. लड़की के परिजनों ने बीच रास्ते पर आशिक मिजाज शिक्षक को बांधकर जमकर पिटाई कर दी. शिक्षक का पिटाई का वीडियो वायरल हुआ है. यह मामला पुलिस तक पहुंची है. इस मामले में पुलिस जांच कर रही है.

बालोद में शिक्षक की पिटाई का वीडियो वायरल

युवती से जुड़ा मामला:शिक्षक मरकाटोला स्कूल में पदस्थ है. एक युवती से जुड़ा हुआ बताया जा रहा है. युवती कुछ समय से अपने माता पिता को छोड़ बाहर रहती है. वह बालिग है. जिसके चलते पुलिस भी कई बार उसे परिजनों के साथ जाने को कहती है लेकिन वह नहीं जाती है. परिजनों का मानना है कि युवती को अपने प्रेम जाल में फंसा कर टीचर अपने साथ रखता है. टीचर गांव में भी नहीं रहता है जिसके कारण शिक्षक को पीटा गया है.

यह भी पढ़ें:Dangerous Video: कांकेर में रोंगटे खड़े करने वाला एक्सीडेंट

पुलिस के पास पहुंचा वीडियो: इस मामले को लेकर एएसपी हरीश राठौर ने बताया कि यह वायरल वीडियो पुलिस तक पहुंच चुका है और वीडियो के सत्यता की जांच की जा रही है. जिसके बाद कोई शिकायत आता है तो मामले पर कार्रवाई की जाएगी. वहीं गांव में मामले को लेकर कई बार बैठक हो चुकी है. लेकिन इनका मामला नहीं सुलझ पाया है. आए दिन इनके बीच विवाद होते रहता है और मारपीट का एक वीडियो पहले भी वायरल हो चुका है. जिसके बाद ग्रामीणों ने समझाइश दी थी. अब तक मामले पर विराम नहीं लग पाया है.

Last Updated : Sep 11, 2022, 4:42 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details