बालोद : भाई बहन प्यार का अटूट बंधन रक्षाबंधन पर्व पूरे देश भर में धूमधाम से मनाया जा रहा है. बहन भाई के हाथों के कलाई पर राखी बांधकर संजोती है. तो भाई बहनों को उपहार स्वरूप रूपया कपड़े जैसे कीमती उपहार देकर बहनों को खुश करते हैं. बालोद जिले के पर्यावरण प्रेमी भोज साहू ने अपने बहन फलेश्वरी साहू को रक्षाबंधन (rakshabandhan 2022 ) पर एक पीपल का पौधा भेंटकर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया है. साथ ही आजादी की 75वीं वर्षगांठ अमृत महोत्सव के रूप में मनाई जा रही है. जिसके लिए हर घर तिरंगा अभियान पूरे देश भर में चलाया जा रहा है. आम लोगों को प्रेरित करने के लिए भोज साहू ने अपने बहन को तिरंगा उपहार स्वरूप भेंटकर आम जनों को हर घर तिरंगा फहराने के लिए अपील की है .
अनोखे उपहार से बहन भी गदगद : बहन फलेश्वरी ने बताया कि ''उनके भाई के हाथों से पौधा और तिरंगा उपहार मिलने पर गदगद हो (Tree and Tricolor gift on Rakshabandhan in balod) गयी. साथ ही बहन ने भाई के हाथों में तिरंगा डिजाइन में राखी बांधी. इस तरह भाई बहन ने आम लोगों से हर घर तिरंगा अभियान को सफल बनाने की अपील की है.