छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

बालोद में एक बहन को भाई का रक्षाबंधन पर्व पर अनोखा तोहफा

बालोद में एक भाई ने रक्षाबंधन के मौके पर अपनी बहन को खास तोहफा दिया है.

Unique gift of brother to a sister in Balod on the occasion of Rakshabandhan
बालोद में एक बहन को भाई का रक्षाबंधन पर्व पर अनोखा तोहफा

By

Published : Aug 11, 2022, 7:38 PM IST

बालोद : भाई बहन प्यार का अटूट बंधन रक्षाबंधन पर्व पूरे देश भर में धूमधाम से मनाया जा रहा है. बहन भाई के हाथों के कलाई पर राखी बांधकर संजोती है. तो भाई बहनों को उपहार स्वरूप रूपया कपड़े जैसे कीमती उपहार देकर बहनों को खुश करते हैं. बालोद जिले के पर्यावरण प्रेमी भोज साहू ने अपने बहन फलेश्वरी साहू को रक्षाबंधन (rakshabandhan 2022 ) पर एक पीपल का पौधा भेंटकर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया है. साथ ही आजादी की 75वीं वर्षगांठ अमृत महोत्सव के रूप में मनाई जा रही है. जिसके लिए हर घर तिरंगा अभियान पूरे देश भर में चलाया जा रहा है. आम लोगों को प्रेरित करने के लिए भोज साहू ने अपने बहन को तिरंगा उपहार स्वरूप भेंटकर आम जनों को हर घर तिरंगा फहराने के लिए अपील की है .

बालोद में एक बहन को भाई का रक्षाबंधन पर्व पर अनोखा तोहफा

अनोखे उपहार से बहन भी गदगद : बहन फलेश्वरी ने बताया कि ''उनके भाई के हाथों से पौधा और तिरंगा उपहार मिलने पर गदगद हो (Tree and Tricolor gift on Rakshabandhan in balod) गयी. साथ ही बहन ने भाई के हाथों में तिरंगा डिजाइन में राखी बांधी. इस तरह भाई बहन ने आम लोगों से हर घर तिरंगा अभियान को सफल बनाने की अपील की है.

बहन को दिया पीपल का पौधा

बेटा वृक्षांश भी चला रहा है जागरूकता अभियान : आपको बता दें कि भोज साहू का चार वर्षीय पुत्र वृक्षांश भी अपने छोटे से सायकिल पर नारा स्लोगन लिखकर हर घर तिरंगा अभियान चलाकर लोगों को जागरूक कर रहे हैं. आजादी की 75वीं वर्षगांठ (azadi ka amrit mahotsav) को हर कोई अपने अपने ढंग से मना रहा है. अक्सर देखा जाता है कि रक्षाबंधन में भाई अपनी बहनों को आजीवन सम्मान और सुरक्षा के साथ कुछ उपहार के देते हैं. लेकिन इस वर्ष आजादी के 75वीं वर्षगांठ में तिरंगा भी ट्रेंडिंग में है. यहां पर भाई अपनी बहनों को उपहार स्वरूप तिरंगा भी भेट कर रहे हैं.

बहन को रक्षाबंधन पर तिरंगे की भेंट

राखी के साथ देश प्रेम का संदेश :पूरे बालोद जिले में रक्षाबंधन का पर्व मनाया जा रहा है. साथ ही यहां पर देश प्रेम भी देखने को मिल रहा है. कई जगह पेड़ों को भी राखियां बांधते हुए देखा गया और उनकी तस्वीरें भी वायरल हो रही है. आजादी के इस 75 वीं वर्षगांठ के साथ रक्षाबंधन का पर्व भी अलग तरीके से मनाया जा रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details