बालोद: जिले के दल्लीराजहरा मुख्य मार्ग पर एक तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक सवार को रौंद दिया, जिससे बाइक सवार की मौके पर ही मौत हो गई. पूरा मामला दल्लीराजहरा मुख्यमार्ग के कुसुमकसा मोड़ के पास का है.
बालोद : ट्रक ने बाइक सवार को कुचला, CCTV में कैद हुआ हादसा - बाइक सवार को रौंदा
कुसुमकसा मोड़ पर सड़क हादसे में एक व्यक्ति की मौके पर मौत हो गई. ट्रक ड्राइवर को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.
घटना की तस्वीर सीसीटीवा में कैद
बता दें कि गुरुवार को एक तेज रफ्तार ट्रक दल्लीराजहरा की ओर जा रहा था, जो बेरहमी से कुसुमकसा मोड़ के पास अरमुरकसा निवासी देवल सिंह को रौंद दिया. इसकी तस्वीर सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है. मृतक कृषि विभाग में अधिकारी के पद पर पदस्थ था.
ट्रक ड्राइवर गिरफ्तार
दल्लीराजहरा थाना प्रभारी कुमारगौरव साहू ने मामले में सीसीटीवी फुटेज खंगाला. फुटेज के आधार पर ट्रक चालक खिलावन भुआर्य को गिरफ्तार किया है.
Last Updated : Jul 19, 2019, 12:06 AM IST