छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

गृहमंत्री ने शहीद के मां के पैर छुए, शहीद को नमन कर किया प्रतिमा का अनावरण - संजारी बालोद विधायक संगीता सिन्हा

Tamradhwaj sahu salute martyr narad nishad बालोद जिले के ग्राम सिवनी में सोमवार को गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू ने शहीद नारद निषाद की प्रतिमा का अनावरण किया. गृहमंत्री ने शहीद के परिवारजनों का सम्मान भी किया. इस दौरान गृहमंत्री ने शहीद की मां के चरण स्पर्श कर उनके पुत्र के अदम्य साहस को नमन किया. साथ ही निषाद समाज के शहीदों के जीवन परिचय पर केंद्रित पुस्तिका का भी विमोचन भी किया.

Tamradhwaj sahu salute martyr narad nishad
गृहमंत्री ने शहीद के प्रतिमा का अनावरण

By

Published : Oct 10, 2022, 5:08 PM IST

बालोद:ग्राम सिवनी में प्रदेश के गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू ने शहीद नारद निषाद की प्रतिमा का अनावरण किया. गृहमंत्री ने शहीद के परिवारजनों का सम्मान भी किया. इस दौरान गृहमंत्री ने शहीद की मां के चरण स्पर्श कर उनके पुत्र के अदम्य साहस को नमन किया. साथ ही निषाद समाज के शहीदों के जीवन परिचय पर केंद्रित पुस्तिका का भी विमोचन भी किया. उन्होंने कहा कि "शहीद नारद निषाद जी के प्रतिमा अनावरण के लिए बहुत बार बोला गया. लेकिन समयभाव के कारण आज बड़े दिनों बाद मुझे ये सौभाग्य प्राप्त हुआ. मैं खुद को सौभाग्यशाली मानता हूं. Tamradhwaj sahu salute martyr narad nishad

गृहमंत्री ने शहीद के प्रतिमा का अनावरण
पिछले 15 साल में नक्सल क्षेत्र के 200 स्कूल बंद थे, हमने खुलवाया:गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू ने कहा कि "जब ऐसा समय आता है प्रतिमा अनावरण का, तो दो चीजें होती है. एक तरफ जज्बे को सलाम करते हैं, तो दूसरी ओर हम दुखी होते हैं. हम विधायकों मंत्रीयों का कद शहीदों के सामने छोटा है. हमारे देश के वीर जवानों के सामने पूरा विश्व कमज़ोर है." उन्होंने कहा कि "सिवनी में कितने आदमी जन्म लिए और मृत्यु को प्राप्त किए. लेकिन किसी का मूर्ति नहीं लगा है. आज नारद निषाद जी की मूर्ति लग रही है. नक्सली घटनाओं में पहले की अपेक्षा में कमी आई है. 15 साल के दौरान दो सौ स्कूल बंद थे, हमने स्कूल शुरू किए. प्रदेश से नक्सलवाद खत्म हो, इसके लिए प्रयासरत हैं. आज हमारा प्रयास का परिणाम देखने को मिल रहा है. बस्तर अंचल में विकास की बयार चल रही है.3 वर्ष पहले हुए थे शहीद: सुकमा जिले के मिनपा के पास 3 वर्ष पहले 21 मार्च को नक्सलियों से मुठभेड़ हुआ था. जिसमें बालोद जिले के सिवनी निवासी नारद निषाद (44) भी शहीद हो गए थे. वे लगभग 22 साल से एसटीएफ के जवान थे. सुकमा क्षेत्र में ही उनकी पोस्टिंग थी. आज 3 वर्ष बाद गांव में उनकी प्रतिमा का अनावरण गृहमंत्री ने किया है.

यह भी पढ़ें:बालोद में वन्यप्राणी संरक्षण सप्ताह का समापन, जागरूकता रैली भी निकली


शहीद के लिए कोई शब्द नहीं: प्रदेश की महिला एवं बाल विकास मंत्री अनिला भेड़िया ने कहा कि "शहीद नारद निषाद ने अपना सर्वस्व देश के लिए न्यौछावर कर दिया. मैं पुलिस परिवार से हूं और बेहतर समझ सकती हूं. हमारे सुरक्षा में तैनात सभी लोगों से मन में सहानुभूति रखनी चाहिए. इस गांव के नाम को नारद निषाद जी ने अमर कर दिया. शहीद के लिए कोई शब्द नहीं है, हम उन्हे श्रद्धांजलि दे रहे हैं."

शहीद बेटे की कमी कोई नहीं कर सकता पूरी:शहीद नारद निषाद के प्रतिमा अनावरण के अवसर पर संजारी बालोद विधायक संगीता सिन्हा ने कहा कि "वो दिन जब नारद निषाद जी शहीद हुए, तो समय असहनीय था. आज परिवार संभल रहा है. बेटे के जाने का दुख कभी भी कम किया नहीं जा सकता. सरकार शहीद परिवार के साथ है. संसदीय सचिव कुंवर सिंह निषाद ने कहा कि "शहीद होकर नारद निषाद ने अपने खून से इस धरती को सींचा है. आज उन्ही की बदौलत हम खुली हवा में सांस ले रहे हैं.

शहीद के परिजनों का सम्मान:गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू ने शहीद नारद निषाद के परिवार का सम्मान किया और उनके साहस को नमन किया. उन्होंने कहा कि "ऐसे पुत्र हर किसी को मिले, जिसने अपना सर्वस्व मां भारती और छत्तीसगढ़ महतारी के लिए न्यौछावर कर दिया."

ABOUT THE AUTHOR

...view details