बालोद :जिले में ईपीएफ और कलेक्टर दर पर राशि भुगतान करने की मांग पर स्वच्छता दीदी समेत सफाईकर्मी अड़ गए हैं. जिसके कारण पूरे शहर की सफाई व्यवस्था चरमरा गई है. स्वच्छता दीदी और सफाईकर्मियों ने धरना देकर विरोध प्रदर्शन किया है. इनका कहना है कि जब तक इनकी मांगें पूरी नहीं होती ये अपने काम पर नहीं जाएंगे.ये सभी अपनी मांगों को लेकर कई दिनों से प्रशासन से गुहार लगा रहे थे.
स्वच्छता दीदी ने बताई आप बीती :स्वच्छता दीदी शबनम ने कहा कि ''नगरपालिका उनकी मदद से पूरे शहर की साफ सफाई करवाती है. लेकिन अभी तक उन्हें किसी भी तरह की सुविधा नहीं मिली.पिछले छह साल ये स्वच्छता दीदी घर-घर जाकर कचरा का कलेक्शन करतीं हैं. लेकिन ना तो पालिका में नियमितिकरण हो रहा है और ना ही कलेक्टर दर पर भुगतान किया जा रहा.जिससे भविष्य खतरे में हैं. स्वच्छता दीदी के मुताबिक समर्थन में आवाज उठाने वाले प्रदेशाध्यक्ष ने दिल्ली जाकर मांगें रखीं थीं. जिसे काम से निकाल दिया गया.''