छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

नेक पहल: क्वॉरेंटाइन सेंटर में स्पेशल ऑर्केस्ट्रा, मरीजों को मानसिक रूप से स्वस्थ्य रखना हैं उद्देश्य - chhattisgarh corona virus update

बालोद के सबसे बड़े क्वॉरेंटाइन सेंटर में जिला प्रशासन की टीम के साथ ऑर्केस्ट्रा की टीम भी पहुंची हैं. ये टीम मरीजों को गाने सुनाकर उन्हें मानसिक रूप से रिलेक्स फील करा रही हैं

Special Orchestra in Covid Care in balod
कोविड केयर में स्पेशल ऑर्केस्ट्रा

By

Published : Sep 16, 2020, 1:56 PM IST

Updated : Sep 16, 2020, 2:19 PM IST

बालोद:कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण से सभी परेशान हो चुके हैं. साथ ही संक्रमित मरीज अपने परिवार से दूर क्वॉरेंटाइन सेंटर में रहने को मजबूर है. जिसके कारण उनकी मानसिक स्थिति में भी फर्क देखने को मिल रहा है. जिसके लिए जिला प्रशासन ने एक बेहतरीन प्रयास किया है. शाम होते ही जिले के सबसे बड़े क्वॉरेंटाइन सेंटर में जिला प्रशासन की टीम के साथ ऑर्केस्ट्रा की टीम भी पहुंची और मरीजों को गाने सुनाकर मंत्रमुग्ध कर दिया गया.

क्वॉरेंटाइन सेंटर में स्पेशल ऑर्केस्ट्रा

ऑर्केस्ट्रा ने गणेश वंदना के साथ शुरुआत करते हुए पुराने नगमे और कोरोना वायरस संक्रमण से जुड़े हुए गीत भी संक्रमित मरीजों को सुनाए . इस पर फोन के जरिए से इलाज करा रहे मरीजों ने मीडिया को जानकारी देते हुए कहा कि पहले से काफी सकारात्मक महसूस हो रहा है.

पढ़ें- बगीचा SDM रोहित व्यास की नई पहल, बच्चों के प्रयोगात्मक शिक्षा के लिए 'मिशन कौतूहल' की शुरुआत

जिला प्रशासन की तरफ से नेक पहल

मरीजों ने यह भी बताया कि जिला प्रशासन की टीम की निगरानी में ऑर्केस्ट्रा का संचालन करना एक अच्छा उपाय है, जिससे मरीजों की स्थिति में अच्छा प्रभाव पड़ सकता है. तहसीलदार रश्मि वर्मा ने बताया कि जिला कलेक्टर के निर्देशन में यह आयोजन किया गया. वे स्वयं वहां मौजूद थे. साथ ही कोरोना वायरस से संक्रमित बच्चे जो वहां इलाज करा रहे हैं, उनके लिए ऑर्केस्ट्रा की व्यवस्था के साथ ही पुस्तक, खिलौने आदि भी दिए गए हैं. ताकि उनका मन लगा रहे.

मरीजों की मानसिक स्थिति पर पड़ा प्रभाव

बता दें कि कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण से मरीजों की मानसिक स्थिति पर भी प्रभाव पड़ रहा है. मरीज अपने आप को खुश महसूस करे इसके लिए जिला प्रशासन की ये पहल सराहनीय है.

Last Updated : Sep 16, 2020, 2:19 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details