बालोद:कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण से सभी परेशान हो चुके हैं. साथ ही संक्रमित मरीज अपने परिवार से दूर क्वॉरेंटाइन सेंटर में रहने को मजबूर है. जिसके कारण उनकी मानसिक स्थिति में भी फर्क देखने को मिल रहा है. जिसके लिए जिला प्रशासन ने एक बेहतरीन प्रयास किया है. शाम होते ही जिले के सबसे बड़े क्वॉरेंटाइन सेंटर में जिला प्रशासन की टीम के साथ ऑर्केस्ट्रा की टीम भी पहुंची और मरीजों को गाने सुनाकर मंत्रमुग्ध कर दिया गया.
ऑर्केस्ट्रा ने गणेश वंदना के साथ शुरुआत करते हुए पुराने नगमे और कोरोना वायरस संक्रमण से जुड़े हुए गीत भी संक्रमित मरीजों को सुनाए . इस पर फोन के जरिए से इलाज करा रहे मरीजों ने मीडिया को जानकारी देते हुए कहा कि पहले से काफी सकारात्मक महसूस हो रहा है.
पढ़ें- बगीचा SDM रोहित व्यास की नई पहल, बच्चों के प्रयोगात्मक शिक्षा के लिए 'मिशन कौतूहल' की शुरुआत