बालोद :पुलिसकर्मियों को स्वस्थ रखने और तनाव से बचाने के उद्देश्य से जिला पुलिस ने ‘स्पंदन योजना’ की शुरुआत की है. इस योजना की शुरुआत प्रदेश के पुलिस महानिदेशक के निर्देश पर की गई है, जिसके तहत प्रत्येक शुक्रवार को विभाग के अधिकारी, कर्मचारी और सिपाही कई तरह की एक्टिविटी में शामिल होंगे.
इस शुक्रवार को इसकी शुरुआत योगा के माध्यम से की गई. योगा के साथ ही कई और एक्टिविटीज भी कराई जाएंगी. योगाभ्यास में जिला पुलिस अधीक्षक, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, पुलिस विभाग के राजपत्रित अधिकारी, डीएसपी, सीएसपी सहित सभी पुलिसकर्मी शामिल हुए.
पढ़ें : जानें, क्यों अपनी और अपनों की जान के दुश्मन बन रहे हैं सुरक्षाकर्मी
डिप्रेशन और परेशानियां दूर करने में मिलेगी मदद
जवानों के मानसिक अवसाद और तनाव को दूर करने के लिए राज्य पुलिस ''स्पंदन'' अभियान चलाया जा रहा है. इसका क्रियान्वयन बालोद जिले में शुरू हो चुका है. इस शुक्रवार से इसकी शुरुआत की गई है. अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ने बताया कि ये योजना पुलिस के जवानों के लिए काफी महत्वपूर्ण साबित होगी. इससे वे तनाव को दूर कर पाएंगे साथ ही विभिन्न एक्टिविटी के माध्यम से उनकी ऊर्जा में वृद्धि होगी. आगे भी यह गतिविधियां की जाएंगी. इससे डिप्रेशन और परेशानियां दूर करने में मदद मिलेगी. साथ ही रोग प्रतिरोधक क्षमता में भी वृद्धि होगी.
2 जून से स्पंदन अभियान की शुरुआत
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के निर्देश पर त्वरित अमल करते हुए राज्य पुलिस ने जवानों को अवसाद और तनाव से बचाने के लिए 2 जून से स्पंदन अभियान की शुरुआत हुई थी. यह योजना प्रदेश में तत्काल प्रभाव से लागू की गई थी. इस संबंध में विस्तृत दिशा-निर्देश सभी पुलिस अधीक्षकों एवं सेनानियों को जारी कर दिए गए थे. कोरोना संकट की वजह से आज हजारों जवान विभिन्न जगह पर बिना छुट्टी के अपनी ड्यूटी दे रहे हैं. खासकर नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में जवान लगातार सुरक्षा में तैनात हैं. हालांकि इस कोरोना संकट के बीच उन जवानों को संक्रमण से बचाने के लिए कई संसाधन और सुविधा मुहैया कराई गई है. उनके स्वास्थ्य का विशेष ख्याल रखा जा रहा है, जिसकी जानकारी नक्सल ऑपरेशन डीआईजी ओपी पाल ने दी थी.