छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

प्रशासन के खिलाफ लामबंद हुआ सतनामी समाज, लगाया आवाज दबाने का आरोप

बालोद जिले के डौंडीलोहारा ब्लॉक के सतनामी समाज ने जमीन की समस्या को लेकर कलेक्ट्रेट का घेराव किया. प्रशासन से मामले पर जल्द से जल्द कार्रवाई करने की मांग की.

ग्रामीणों में बालोद में कलेक्ट्रेट का घेराव किया

By

Published : Oct 4, 2019, 7:38 AM IST

Updated : Oct 4, 2019, 7:57 AM IST

बालोदःडौंडीलोहारा ब्लॉक के अंतर्गत आने वाले ग्राम बीजेभांठा में एक वर्ग विशेष की जमीन पर जबरदस्ती कब्जा करने का मामला सामने आया है. पीड़ित का आरोप है कि मामले की शिकायत थाने में किए जाने पर FIR दर्ज न कर वहां से भगा दिया गया.

ग्रामीणों में बालोद में कलेक्ट्रेट का घेराव किया

मामले को लेकर सतनामी समाज के लगभग 5 हजार से भी ज्यादा लोगों ने गुरुवार को कलेक्ट्रेट का घेराव किया. प्रशासन की ओर से सकारात्मक कार्रवाई नहीं करने पर समाज के प्रतिनिधि मंडल ने मुख्यमंत्री निवास का घेराव करने की चेतावनी दी है.

जमीन पर जबरदस्ती कब्जा करने का आरोप
समाज के वरिष्ठ नागरिक निर्मला बंजारे का आरोप है कि ग्राम बीजेभांठा निवासी तेजराम सतनामी को गांव के यादवराम साहू ने प्रताड़ित किया है. दरअसल, पूरा मामला अर्जुंदा थाने क्षेत्र का है, जहां पीड़ित ने आरोपी यादवराम पर अपनी जमीन को बलपूर्वक कब्जा करने और जातिसूचक गाली-गलौज करने का आरोप लगाया है. डौंडीलोहारा ब्लॉक के समाज के अध्यक्ष धनेश बघेल ने बताया कि पीड़ित के थाने में शिकायत करने पर आरोपी ने उसे और उसके परिवार को जिंदा जलाने की धमकी दी है. उन्होंने आरोप लगाया कि जब पीड़ित मामले की शिकायत करने अर्जुंदा थाने पहुंचा, तो वहां शिकायत दर्ज न कर उसे थाने से भगा दिया गया.

भेदभाव का आरोप
समाज का आरोप है कि समाज के लोगों के साथ प्रशासन की ओर से कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है. तेजराम सतनामी का मामला मात्र सतनामी होने की वजह से दबाने की कोशिश की जा रही है.

जिला प्रशासन को चेतावनी
समाज के लोगों ने प्रशासन को चेतावनी दी है कि जो भी अधिकारी या कर्मचारी इस मामले को शिथिल करने की कोशिश कर रहे हैं. उन्हें 15 दिन के भीतर निलंबित किया जाए. उन्होंने कहा कि आज हम 5 हजार लोग कलेक्टर से जवाब मांगने आए हैं. जवाब नहीं मिलने पर आगामी समय में समाज के 15 लाख लोग राज्यपाल से मिलेंगे.

Last Updated : Oct 4, 2019, 7:57 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details