छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

सड़क पर दिखी अव्यवस्था तो संभालने उतर गए SSB के जवान, लोगों ने कहा- Thank you - सस्शत्र सीमा बल बालोद

बालोद-दुर्ग-रायपुर स्टेट हाइवे पर लगे जाम से सशस्त्र सीमा बल के जवानों ने निजात दिलायी.

स्टेट हाइवे पर अव्यवस्था तो संभालने उतर गए SSB के जवान

By

Published : Aug 31, 2019, 11:03 PM IST

बालोदःअदम्य साहस और वीरता का परिचय देने वाले सशस्त्र सीमा बल के जवानों ने राजधानी से जिला मुख्यालय को जोड़ने वाली स्टेट हाईवे में लगे जाम को बहाल करवाया.

स्टेट हाइवे पर अव्यवस्था तो संभालने उतर गए SSB के जवान

दरअसल बालोद-दुर्ग-रायपुर स्टेट हाइवे पर शनिवार शाम तेज हवा और बारिश के कारण एक विशालकाय बबूल पेड़ गिरने से लगभग 2 किलोमीटर की दूरी तक जाम लग गया. इससे कुछ बसें अपना रास्ता भी डाइवर्ट करने लगी और लोगों की समस्या बढ़ गई. इस दौरान स्थानीय प्रशासन नदारद दिखा.

इस दौरान अपने मिशन पर जा रहे सशस्त्र सीमा बल के जवानों ने मौके की नजाकत को समझते हुए, बिना किसी मशीनरी संसाधन के स्थानीय ग्रामीणों के साथ मिलकर हाईवे पर गिरे हुए पेड़ को हटाया. साथ ही हाईवे के अस्त-व्यस्त यातायात व्यवस्था को भी संभाला और घंटों से लगे हुए जाम से लोगों को निजात दिलायी. सशस्त्र सीमा बल के जवानों के इस कारनामे पर राहगीरों और स्थानीय लोगों ने उनका आभार जताया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details