छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

मजदूरों के प्रति प्रशासन संवेदनशील, सबका रख रहे ध्यान: कलेक्टर - छत्तीसगढ़ में लॉकडाउन का असर

लॉकडाउन के कारण अन्य जिलों और राज्यों से आए जो भी लोग बालोद में फंसे हैं, उनकी मदद जिला प्रशासन पूरी तत्परता के साथ कर रहा है. कलेक्टर रानू साहू ने कहा कि इन लोगों के भोजन और ठहरने की व्यवस्था की गई है.

collector ranu sahu
कलेक्टर रानू साहू

By

Published : Apr 18, 2020, 3:03 PM IST

Updated : Apr 19, 2020, 4:39 PM IST

बालोद: लॉकडाउन के कारण अन्य राज्यों और जिलों से आए मजदूर बालोद में फंस गए हैं. इनकी सुरक्षा के लिए जिला प्रशासन की ओर से लगातार काम किया जा रहा है. कलेक्टर रानू साहू ने जानकारी देते हुए बताया कि ग्राम पंचायत और नगर पंचायत स्तर पर उनके रुकने, राशन और भोजन समेत अन्य सुविधाओं की व्यवस्था कराई गई है.

मजदूरों के लिए प्रशासन की पहल
बता दें कि छत्तीसगढ़ के अलग-अलग जिलों से आए 400 मजदूर हैं, जो लॉकडाउन के कारण बालोद में फंस गए हैं, हालांकि उन्हें पूरी सुविधा दी जा रही है और उनके स्वास्थ्य और सुरक्षा का भी ध्यान रखा जा रहा है. उनके जीवनयापन में किसी तरह की कोई समस्या ना आए, इसके लिए जिला प्रशासन पूरी तरह प्रतिबद्ध है.बालोद कलेक्टर रानू साहू ने बताया कि 840 मजदूर ऐसे हैं, जो कि दूसरे राज्यों से हैं और यहां आकर फंस गए हैं. उनकी सुरक्षा की जिम्मेदारी हमारी है. उन्होंने कहा कि सभी का ध्यान रखा जा रहा है. बस हम उनसे निवेदन कर रहे हैं कि वे जहां हैं वहीं रहें, उन्हें किसी तरह की कोई तकलीफ होने नहीं दी जाएगी.
Last Updated : Apr 19, 2020, 4:39 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details