छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

बालोद में नीली बत्ती पर सवार होकर आए लुटेरे, अधिकारी या लुटेरे... संशय बरकरार

बालोद में नीली बत्ती पर सवार होकर आए लुटेरों ने एक शख्स से तकरीबन 25 हजार रुपए लूट लिए. पहले लुटेरों ने युवक के साथ मारपीट की. फिर उससे सुनसान जगह ले जाकर उसके खाते से ऑनलाइन पैसे ट्रांसफर करवाए.

The robbers came riding on the blue light
नीली बत्ती पर सवार होकर आए लुटेरे

By

Published : May 3, 2023, 7:25 PM IST

बालोद:बालोद जिले के सिटी कोतवाली क्षेत्र से लूट का मामला सामने आया है. घटना बीते 24 अप्रैल की है. युवक ने 26 अप्रैल को मामले में शिकायत दर्ज करायी. मामला इसलिए भी दिलचस्प है क्योंकि ये लुटेरे नीली बत्ती वाली गाड़ी में सवार हो आए थे. ये लुटेरे जबरन युवक को धमकाकर उससे 10 हजार कैश और ऑनलाइन 15 हजार रुपये लूट लिए.अब ये लुटेरे कोई पुलिस अधिकारी थे या कोई प्रोफेशनल लुटेरे? इस पर संशय बना हुआ है.

ये है पूरा मामला:दरअसल, ये मामला बालोद जिले के सिटी कोतवाली का है. यहां शीतल सिन्हा नाम के शख्स ने मामले में शिकायत की है. शिकायत के अनुसार ट्रैक्टर के किस्त के लिए उसके पास पैसे नहीं थे. कुछ पैसे उसके पास थे और कुछ उसे धान बेच कर लेना था. जिसके लिए वह अपने घर से धान लेकर जा रहा था. इस दौरान चिरचारी गांव के पास नीली बत्ती में सवार होकर 3 लोग आए. इन लोगों ने अपनी गाड़ी शीतल के ट्रैक्टर के सामने खड़ा कर दिया. इसके बाद उन्होंने ट्रैक्टर सवार युवक और उसके ड्राइवर के साथ मारपीट और गाली गलौज भी किया. फिर नीली बत्ती वाली गाड़ी में सवार लोगों ने युवक से पैसा मांगा. जिससे युवक इतना घबरा गया उसने अपने जेब में रखे 10 हजार भी उसे दे दिया.

यह भी पढ़ें:सावधान! ये आवाज ठग लेगी...अब तक इतनों को बनाया शिकार

सुनसान जगह पर ले जाकर की मारपीट:पहले नीली बत्ती वाली गाड़ी में सवार लोगों ने युवक के साथ मारपीट की. इसके बाद उसे सुनसान जगह ले गए. सुनसान जगह ले जाकर जबरन शीतल सिन्हा का फोन छीनकर उससे 15 हजार रुपया ऑनलाइन ट्रांसफर करवाया.

1 लाख की कर रहे थे मांग: पीड़ित शख्स का आरोप है कि नीली बत्ती में सवार लोग उससे 1 लाख रुपए की मांग कर रहे थे. एक लाख रुपए ना देने के एवज में उन्होंने 50000 रुपए की मांग की. पैसे ना देने की स्थिति में गाड़ी को थाने ले जाने की बात कहने लगे. हालांकि नीली बत्ती गाड़ियां बालोद पुलिस के साथ-साथ बटालियन को भी दिया गया है. फिलहाल यह वाहन किसका है? नीली बत्ती में सवार लोग कौन हैं? किस के खाते में पैसा ट्रांसफर हुआ? इसकी जानकारी ली जा रही है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details