बालोद:बालोद जिले के सिटी कोतवाली क्षेत्र से लूट का मामला सामने आया है. घटना बीते 24 अप्रैल की है. युवक ने 26 अप्रैल को मामले में शिकायत दर्ज करायी. मामला इसलिए भी दिलचस्प है क्योंकि ये लुटेरे नीली बत्ती वाली गाड़ी में सवार हो आए थे. ये लुटेरे जबरन युवक को धमकाकर उससे 10 हजार कैश और ऑनलाइन 15 हजार रुपये लूट लिए.अब ये लुटेरे कोई पुलिस अधिकारी थे या कोई प्रोफेशनल लुटेरे? इस पर संशय बना हुआ है.
ये है पूरा मामला:दरअसल, ये मामला बालोद जिले के सिटी कोतवाली का है. यहां शीतल सिन्हा नाम के शख्स ने मामले में शिकायत की है. शिकायत के अनुसार ट्रैक्टर के किस्त के लिए उसके पास पैसे नहीं थे. कुछ पैसे उसके पास थे और कुछ उसे धान बेच कर लेना था. जिसके लिए वह अपने घर से धान लेकर जा रहा था. इस दौरान चिरचारी गांव के पास नीली बत्ती में सवार होकर 3 लोग आए. इन लोगों ने अपनी गाड़ी शीतल के ट्रैक्टर के सामने खड़ा कर दिया. इसके बाद उन्होंने ट्रैक्टर सवार युवक और उसके ड्राइवर के साथ मारपीट और गाली गलौज भी किया. फिर नीली बत्ती वाली गाड़ी में सवार लोगों ने युवक से पैसा मांगा. जिससे युवक इतना घबरा गया उसने अपने जेब में रखे 10 हजार भी उसे दे दिया.