बालोद: बालोद राजनांदगांव मुख्य मार्ग पर एक कार हादसे का शिकार हो गई. तरौद गांव के पास यह हादसा हुआ है. कार बालोद से राजनांदगांव की तरफ जा रही थी. अचानक गाड़ी लहराने लगी. ड्राइवर गाड़ी को कंट्रोल नहीं कर पाया. कार सड़क से उतर कर गहरे गड्ढे में गिर गई. तेज रफ्तार कार के पलटने की यह घटना सीसीटीवी में रिकॉर्ड हो गई है. कार हादसे का यह वीडियो अब सोशल मीडिया पर भी तेजी से वायरल हो रहा है.
कार में एक नाबालिग समेत तीन लोग सवार थे. नाबालिग ही कार ड्राइव कर रहा था. इस हादसे में एक युवक को सिर में चोट आई है. उसे प्राथमिक इलाज के बाद घर भेज दिया गया है. हादसे के बाद एयर बैग खुलने की वजह से सभी सुरक्षित हैं.
हादसे में कार के उड़े परखच्चे: तेज रफ्तार कार के पलटने के बाद उसके परखच्चे उड़ गए. स्थानीय लोगों ने इस हादसे की सूचना पुलिस को दी. सूचना मिलने पर पुलिस घटनास्थल पर पहुंची. यह पूरी घटना बालोद थाना क्षेत्र की है. पुलिस के मुताबिक तेज रफ्तार की वजह से यह हादसा हुआ है. कार की रफ्तार इतनी तेज थी कि ड्राइवर नियंत्रण खो बैठा और कार नाले में गिर गई.