बालोद: जिला मुख्यालय से लगे लाटा बोड़ के पास गन्ने के खेतों में बाघ के होने की आशंका को लेकर वन विभाग ने बड़ा रेस्क्यू ऑपरेशन किया, जिसमें हाथी का सहारा लेकर खेतों में बाघ की छानबीन की, लेकिन बाघ पकड़ में नहीं आया.
दो घंटे तक चला रेस्क्यू ऑपरेशन, बाघ अब भी पकड़ से बाहर
बालोद जिले में लगभग 2 घंटे तक चले ऑपरेशन में वन विभाग ने बड़ा रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया, लेकिन बाघ पकड़ में नहीं आया.
दो घंटे तक चला रेस्क्यू ऑपरेश
लगभग 2 घंटे तक चले इस ऑपरेशन में बालोद दुर्ग स्टेट हाईवे को बंद किया गया और यहां के रूट को डाटवर्ट किया गया.
बता दें कि रेस्क्यू ऑपरेशन असफल होने के बाद आस-पास के लोगों को सुकून नहीं मिल पा रहा है. बाघ को लेकर विभाग सतर्क रही. वहीं पुलिस विभाग ने भी सतर्कता बरतते हुए लोगों को दूर रखा. यहां तक कि मीडिया को भी इससे दूर रखा गया.