छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

बालोद में कर्मा जयंती समारोह में शामिल हुए रमन सिंह - बालोद में कर्मा जयंती समारोह

Chief Minister Kanyadan Yojana: बालोद में कर्मा जयंती समारोह में पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह ने शिरकत की.

Former Chief Minister Raman Singh
पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिह

By

Published : Apr 23, 2022, 10:42 PM IST

Updated : Apr 25, 2022, 9:54 AM IST

बालोद:बालोद जिले के डौंडीलोहारा ब्लॉक के ग्राम सुरसुरी नर्मदा धाम में तहसील साहू संघ डौंडीलोहारा ने कर्मा जयंती समारोह का आयोजन किया. यहां बतौर मुख्य अतिथि छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह ने शिरकत की. उन्होंने कहा कि 15 साल के विकास के लिए मैं जिम्मेदार नहीं बल्कि आम जनता की शक्ति है. उन्होंने कहा कि साहू समाज से प्रेरणा लेकर हमने कन्यादान योजना की शुरुआत की. इस आयोजन में कांकेर लोकसभा क्षेत्र के सांसद मोहन मंडावी स्थानीय विधायक कुंवर सिंह निषाद सहित अन्य मौजूद रहे. रमन सिंह ने संविदा विद्युत कर्मियों पर लाठीचार्ज को लेकर भूपेश सरकार पर निशाना साधा.

बालोद में कर्मा जयंती समारोह
साहू समाज के प्रधानमंत्री :बालोद में रमन सिंह ने कहा कि 7 साल में प्रधानमंत्री ने देश दुनिया को बताया कि एक सामान्य साहू परिवार से निकल कर कोई प्रधानमंत्री भी बनेगा.साहू समाज एक विस्तृत समाज है. साहू समाज ने हमें एक ऐसा प्रधानमंत्री दिया हैं, जिन्होंने 7 साल में वैश्विक स्तर पर देश को मजबूती दिलाई है, हम इस समाज को वंदन करते हैं.

भूपेश बघेल पर रमन सिंह का निशाना: रमन सिंह ने कहा कि संविदा विद्युत कर्मी शांतिपूर्ण ढंग से 40 दिनों से हड़ताल कर रहे हैं. उन पर लाठीचार्ज करना सरकार की विफलता को दर्शाता है. आज सरकार बर्बरता पर उतर आई है. सरकार क्रूरता पर आ गई है. शांतिपूर्ण आंदोलन को कुचलने की कोशिश कर रही है.

जिला भ्रमण कार्यक्रम हमारा कॉपी पेस्ट :भूपेश बघेल के विधानसभावार दौरे को लेकर रमन सिंह ने तंज मारते हुए कहा कि 'पुरानी योजनाओं को डुप्लीकेट करके यह सरकार संचालित कर रही है. कॉपी पेस्ट करने की काम कर रही है. हम जब लोक सुराज करते थे तो एक योजना रहती थी. बेहतरीन से उसका क्रियान्वयन किया जाता है. आज होमवर्क कुछ भी नहीं है और केवल उड़न खटोला से कॉपी पेस्ट करने की तैयारी है.

यह भी पढ़ें:छत्तीसगढ़ के विकास का जायजा लेने आते हैं केन्द्रीय मंत्री: रमन सिंह

सांसद-विधायक की तारीफ :पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि आज जितना आनंद मुझे आया है, उतना पहले कभी नहीं आया था. दरअसल उन्होंने कांकेर लोकसभा क्षेत्र के सांसद मोहन मंडावी और स्थानीय विधायक कुंवर सिंह निषाद के भाषण को लेकर काफी तारीफ की और कहा कि यह दोनों बड़े मजेदार आदमी है. पहली बार इन्हें इस मंच में सुनने का मौका मिला.

Last Updated : Apr 25, 2022, 9:54 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details