बालोद:बालोद जिले के डौंडीलोहारा ब्लॉक के ग्राम सुरसुरी नर्मदा धाम में तहसील साहू संघ डौंडीलोहारा ने कर्मा जयंती समारोह का आयोजन किया. यहां बतौर मुख्य अतिथि छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह ने शिरकत की. उन्होंने कहा कि 15 साल के विकास के लिए मैं जिम्मेदार नहीं बल्कि आम जनता की शक्ति है. उन्होंने कहा कि साहू समाज से प्रेरणा लेकर हमने कन्यादान योजना की शुरुआत की. इस आयोजन में कांकेर लोकसभा क्षेत्र के सांसद मोहन मंडावी स्थानीय विधायक कुंवर सिंह निषाद सहित अन्य मौजूद रहे. रमन सिंह ने संविदा विद्युत कर्मियों पर लाठीचार्ज को लेकर भूपेश सरकार पर निशाना साधा.
भूपेश बघेल पर रमन सिंह का निशाना: रमन सिंह ने कहा कि संविदा विद्युत कर्मी शांतिपूर्ण ढंग से 40 दिनों से हड़ताल कर रहे हैं. उन पर लाठीचार्ज करना सरकार की विफलता को दर्शाता है. आज सरकार बर्बरता पर उतर आई है. सरकार क्रूरता पर आ गई है. शांतिपूर्ण आंदोलन को कुचलने की कोशिश कर रही है.
जिला भ्रमण कार्यक्रम हमारा कॉपी पेस्ट :भूपेश बघेल के विधानसभावार दौरे को लेकर रमन सिंह ने तंज मारते हुए कहा कि 'पुरानी योजनाओं को डुप्लीकेट करके यह सरकार संचालित कर रही है. कॉपी पेस्ट करने की काम कर रही है. हम जब लोक सुराज करते थे तो एक योजना रहती थी. बेहतरीन से उसका क्रियान्वयन किया जाता है. आज होमवर्क कुछ भी नहीं है और केवल उड़न खटोला से कॉपी पेस्ट करने की तैयारी है.