छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

India Independence Day 2023: बालोद में स्वतंत्रता दिवस समारोह की धूम, मंत्री अनिला भेड़िया ने फहराया राष्ट्रीय ध्वज, 33 शहीद परिवारों को किया सम्मानित - सीएम भूपेश बघेल

India Independence Day 2023 बालोद में स्वतंत्रता दिवस की 77वीं वर्षगांठ मनाई गई. इस दौरान मंत्री अनिला भेड़िया ने जिलेवासियों को शुभकामनाएं दी. कार्यक्रम में शहीद परिवारों का सम्मान भी किया गया.साथ ही शासकीय कर्मचारियों और अधिकारियों को उत्कृष्ट काम करने का इनाम भी मिला.

India Independence Day 2023
बालोद में स्वतंत्रता दिवस समारोह की धूम

By

Published : Aug 15, 2023, 2:07 PM IST

मंत्री अनिला भेड़िया ने फहराया राष्ट्रीय ध्वज

बालोद : छत्तीसगढ़ में स्वतंत्रता दिवस समारोह धूमधाम से मनाया गया.बालोद के सरयू प्रसाद अग्रवाल स्टेडियम में मुख्य समारोह का आयोजन हुआ. जिसमें महिला एवं ग्रामीण विकास मंत्री अनिला भेड़िया मुख्य अतिथि थी. अनिला भेड़िया ने तय समय में ध्वजारोहण करने के बाद तिरंगे को सलामी दी. ध्वजारोहण के बाद अनिला भेड़िया ने सीएम भूपेश बघेल का संदेश जिले वासियों को पढ़कर सुनाया.

सफेद कबूतर उड़ाकर शांति का दिया संदेश :अनिला भेड़िया ने सीएम भूपेश बघेल का संदेश सुनाने के बाद राष्ट्रीय एकता और अखंडता के प्रतीक सफेद कबूतर और गुब्बारों को आकाश में छोड़कर सभी को स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं दी. इस दौरान कलेक्टर कुलदीप शर्मा, पुलिस अधीक्षक डॉक्टर जितेंद्र कुमार यादव भी मौजूद थे. कार्यक्रम में 33 शहीद परिवारों को सम्मानित भी किया गया.

'' भारत की आजादी की लड़ाई सिर्फ एक देश को विदेशी साम्राज्य से मुक्त करने की लड़ाई नहीं थी. बल्कि इसके अनेक सामाजिक आर्थिक, नैतिक और राजनैतिक पहलू थे. इस लड़ाई से न्याय और लोकतंत्र का अमृत निकला. वास्तव में यह मानवता को तरह-तरह के अत्याचारों और अन्यायों से मुक्त कराने की बड़ी लड़ाई थी. जिसका संदेश पूरी दुनिया में गया है.'' अनिला भेड़िया, महिला एवं बाल विकास मंत्री

इस दौरान अनिला भेड़िया ने कहा कि 15 अगस्त के अवसर पर प्रदेश के मुख्यमंत्री ने प्रदेशवासियों को बड़ी सौगात दी है. हम सबको उन्हें धन्यवाद देना चाहिए कि जिस तरह का विकास छत्तीसगढ़ में हो रहा है. उस तरह अन्य राज्यों में देखने को नहीं मिलता. छत्तीसगढ़ की सभ्यता और संस्कृति को सहेजने के लिए प्रदेश के मुख्यमंत्री निरंतर कार्य कर रहे हैं.

Bhupesh Baghel Big Announcements:स्वतंत्रता दिवस पर सीएम भूपेश बघेल का बड़ा ऐलान, महिलाओं के साथ छेड़खानी करने वालों को नहीं मिलेगी सरकारी नौकरी
Independence Day 2023: पीएम मोदी के भाषण की बड़ी बातें- देशवासियों की जगह परिवारजन
77th Independence Day 2023 LIVE: लाल किले की प्राचीर से पीएम मोदी ने कहा, अगले 15 अगस्त को इसी लाल किले से मैं देश की उपलब्धियों को आपके सामने रखूंगा...

कार्यक्रम के बाद मिला सम्मान :स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर उत्कृष्ट काम करने वाले शासकीय अधिकारी कर्मचारियों को सम्मानित किया गया. जिसमें राजस्व निरीक्षक रमेश शर्मा को सम्मान मिला. वहीं जिला पुलिस ने परेड के क्षेत्र में उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए प्रथम स्थान हासिल किया. बालोद शहर के शासकीय नवीन कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय ने सांस्कृतिक कार्यक्रम में प्रथम स्थान हासिल किया. आत्मानंद हिंदी विद्यालय दूसरे और महावीर अंग्रेजी माध्यम विद्यालय ने तीसरा स्थान हासिल किया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details