बालोद: छत्तीसगढ़ में रविवार से धान खरीदी शुरू हो चुकी है. धान खरीदी के पहले ही दिन बालोद जिले के अलग-अलग सोसाइटी में किसानों और भाजपा कार्यकर्ताओं ने जमकर हल्ला बोला.भाजपा कार्यकर्ताओं ने भूपेश सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की और सरकार पर वादाखिलाफी का आरोप लगाया. कार्यकर्ताओं ने कहा कि 'कांग्रेस अपने घोषणापत्र के अनुसार काम नहीं कर रही है. सरकार लगातार किसानों पर दबाव बना रही है और रकबा भी कम किया जा रहा है'.
भाजपा के जिला अध्यक्ष कृष्णकांत पंवार ने बताया कि 'सरकार ने 2500 रुपए क्विंटल में धान खरीदी का वादा किया था. लेकिन यहां 1815 रुपए और 1835 रुपए में धान खरीदी की जा रही है.
'धान बेचना किसान की मजबूरी'
उन्होंने कहा कि 'हम गूंगी-बहरी सरकार को आईना दिखाने और जगाने के लिए आंदोलन कर रहे हैं. किसानों से भी लगातार चर्चा कर रहे हैं. किसान मजबूर हैं और धान बेचना उनकी मजबूरी बन चुकी है'.