बालोद: स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण संचालक डॉ प्रियंका शुक्ला प्रदेश के अलग-अलग जिलों का दौरा कर रही हैं और कोरोना वायरस की रोकथाम के लिए की जा रही तैयारियों की समीक्षा कर रही हैं. इसी कड़ी में वह बालोद जिले के कोविड 19 अस्पताल का निरीक्षण करने पहुंची. इस दौरान उन्होंने जिला चिकित्सालय और क्वॉरेंटाइन सेंटर का भी जायजा लिया.
बालोद: कोविड 19 अस्पताल का डॉ प्रियंका शुक्ला ने किया निरीक्षण - प्रियंका शुक्ला ने अस्पताल का लिया जायजा
स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण संचालक डॉ प्रियंका शुक्ला बालोद के कोविड 19 अस्पताल का निरीक्षण करने पहुंची. उन्होंने कोरोना से निपटने की तैयारियों का जायजा लिया. साथ ही तैयारी में जो भी कमी थी उसके बारे में पंचायत सीईओ को बताया.
डॉ प्रियंका शुक्ला
पंचायत सचिव को कमियों के बारे में बताया गया
संचालक डॉ प्रियंका शुक्ला ने कहा कि यहां जो भी कमियां हैं उनके संदर्भ में मौखिक रूप से हमने जिला पंचायत सीईओ को अवगत कराया है. साथ ही कलेक्टर के लिए भी उन्होंने एक चिट्ठी छोड़ी है जिसमें इन बातों को समाहित किया गया है कि अस्पताल में और कौन-कौन सी सुविधा विकसित करनी चाहिए. इस दौरान उनके साथ जिला स्वास्थ्य विभाग की पूरी टीम मौजूद रही.