छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

बालोद: कोविड 19 अस्पताल का डॉ प्रियंका शुक्ला ने किया निरीक्षण - प्रियंका शुक्ला ने अस्पताल का लिया जायजा

स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण संचालक डॉ प्रियंका शुक्ला बालोद के कोविड 19 अस्पताल का निरीक्षण करने पहुंची. उन्होंने कोरोना से निपटने की तैयारियों का जायजा लिया. साथ ही तैयारी में जो भी कमी थी उसके बारे में पंचायत सीईओ को बताया.

dr priyanka shukla
डॉ प्रियंका शुक्ला

By

Published : May 2, 2020, 1:04 PM IST

बालोद: स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण संचालक डॉ प्रियंका शुक्ला प्रदेश के अलग-अलग जिलों का दौरा कर रही हैं और कोरोना वायरस की रोकथाम के लिए की जा रही तैयारियों की समीक्षा कर रही हैं. इसी कड़ी में वह बालोद जिले के कोविड 19 अस्पताल का निरीक्षण करने पहुंची. इस दौरान उन्होंने जिला चिकित्सालय और क्वॉरेंटाइन सेंटर का भी जायजा लिया.

प्रियंका शुक्ला ने किया कोविड19 अस्पताल का निरीक्षण
डॉ प्रियंका शुक्ला ने कहा कि उनकी तैयारी पूरी होनी चाहिए. किसी भी समस्या को फेस करने के लिए सभी जिलों में जाकर हम तैयारियों को देख रहे हैं और हमारे साथ मेडिकल कॉलेज के डॉक्टर से भी हैं. डॉक्टर चेक करके बता रहे हैं कि और क्या किया जा सकता है कैसे बेहतर किया जा सकता है. उन्होंने कहा कि आने वाले दिनों में हम इस हॉस्पिटल का क्रियान्वयन शत-प्रतिशत सुनिश्चित करना चाहते हैं. उन्होंने कहा कि हमारी आशा है कि बेहतर से बेहतर ढंग से यहां कार्य होगा.

पंचायत सचिव को कमियों के बारे में बताया गया
संचालक डॉ प्रियंका शुक्ला ने कहा कि यहां जो भी कमियां हैं उनके संदर्भ में मौखिक रूप से हमने जिला पंचायत सीईओ को अवगत कराया है. साथ ही कलेक्टर के लिए भी उन्होंने एक चिट्ठी छोड़ी है जिसमें इन बातों को समाहित किया गया है कि अस्पताल में और कौन-कौन सी सुविधा विकसित करनी चाहिए. इस दौरान उनके साथ जिला स्वास्थ्य विभाग की पूरी टीम मौजूद रही.

ABOUT THE AUTHOR

...view details