छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

छत्तीसगढ़ सरकार ने किसानों से दगाखोरी की: प्रहलाद मोदी - बालोद दौरे पर प्रहलाद मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के भाई प्रहलाद मोदी रविवार को बलोद जिले के गुंडरदेही विधानसभा क्षेत्र में पहुंचे, जहां उन्होंने बीजेपी कार्यकर्ताओं को संबोधित किया. इस दौरान मीडिया से चर्चा में प्रहलाद मोदी ने किसान आंदोलन को लेकर विपक्ष पर निशाना साधा.

प्रहलाद मोदी

By

Published : Mar 7, 2021, 9:44 PM IST

बालोद:प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के भाई प्रहलाद मोदी रविवार को बलोद पहुंचे. जहां उन्होंने गुंडरदेही में बीजेपी कार्यकर्ताओं से मुलाकात की. इस दौरान प्रहलाद मोदी ने सभा को संबोधित किया. जहां उन्होंने सहकारिता के संदर्भ में लोगों से जुड़ने की अपील की. विपक्ष पर निशाना साधते हुए प्रहलाद मोदी ने कहा कि यहां पर जब कुछ नहीं मिल रहा तो लोगों को भड़काने का काम किया जा रहा है. किसान आंदोलन उसी का ही परिणाम है. जहां पर कोई कानून बना नहीं. उसका नुक्स निकालना शुरू कर दिया जाता है. मोदी ने कहा कि केंद्र में जब से बीजेपी ने सत्ता संभाली है. तब से यह प्रण लिया है कि वह किसानों की आय दोगुनी करके रहेंगे.

बालोद दौरे पर पीएम नरेंद्र मोदी के भाई प्रहलाद मोदी

'किसानों को भड़का रहे हैं कुछ लोग'

प्रहलाद मोदी ने कहा कि संसद में पानी भरने वाले कुछ लोग बाहर निकल कर किसानों को गुमराह करने का काम कर रहे हैं. लोगों को यह बात समझने की जरूरत है कि आज देश में हालत कैसी हो गई है, जब तक इन्हें मलाई मिलती थी, यह चुप बैठते थे. 2014 के बाद यहां पर लोगों को हिस्सा मिलना बंद हो गया, जिसके कारण गलत ढंग से बरगलाने का काम कर रहे हैं. यह लोग वैसे हैं जिन्होंने पूर्ववर्ती सरकारों में जमकर सत्ता सुख भोगा है और हिस्सा बंटवारा चलता रहा है.

'घोषणा पत्र बनाने से पहले क्या केंद्र से पूछा था'

प्रहलाद मोदी ने छत्तीसगढ़ की भूपेश सरकार पर भी निशाना साधा. उन्होंने कहा कि भूपेश बघेल बार-बार केंद्र सरकार पर आरोप लगाते रहते हैं. क्या जब यहां पर घोषणा पत्र बनाया जा रहा था तो केंद्र से अनुमति ली गई थी. अब जब सारे घोषणा यहां के राज्य सरकार को पूरा करना है, तब क्यों केंद्र पर अपना नाकामी डाल रहे हैं. उन्होंने कहा कि यहां पर तो किसानों के साथ धोखा हुआ है. चलावा हुआ है. सबसे ज्यादा परेशान छत्तीसगढ़ के किसान हैं और केंद्र ने जो वादा किया है उसे निभाया है.

ईटीवी भारत से पीएम के भाई प्रहलाद मोदी ने बताया- नरेंद्र मोदी की कौन सी बात है पसंद

पूरे देश के दौरे पर हैं प्रहलाद मोदी

प्रहलाद मोदी ने कहा कि वे पूरे देश के दौरे पर हैं. वे लोगों को समझा रहे हैं कि कृषि कानून क्या है. वहीं दिल्ली में चल रहे किसानों के आंदोलन पर मोदी ने कहा कि जो कथित रूप से धरना चल रहा है वहां कोई किसान नहीं हैं. बल्कि बहरूपिया हैं. इन्हें बाहर से पैसा मिल रहा है. उन्होंने कहा कि NRC-CAA को लेकर पहले मुसलमान भाइयों को भड़काने का काम किया जा रहा था. 2 माह तक माताओं-बहनों को सड़क पर बैठा दिया गया. आज कानून बने कितने महीने हो गए हैं. क्या किसी भाई बहनों को पाकिस्तान भेजा गया है. जब उससे काम नहीं चला तो अब किसानों को भड़काया जा रहा है. अराजकता फैलाने का काम किया जा रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details