छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

मां और बहन को पीट रहा था पिता, शिकायत लेकर थाने पहुंचे युवक को पुलिस ने पीटा

बालोद के गुरुर थाना क्षेत्र में एक युवक ने पुलिसकर्मियों पर गंभीर आरोप लगाए हैं. युवक का आरोप है कि वह जब अपनी शिकायत लेकर थाना पहुंचा और अपनी समस्या बताई. तो पुलिसकर्मियों ने उल्टे युवक को पीटा और उसका मजाक उड़ाया. पुलिस ने उसकी समस्या नहीं सुनी और युवक को डरा धमका कर वापस भेजने लगे.

youth who reached police station with complain
शिकायत लेकर थाने पहुंचे युवक को पुलिस ने पीटा

By

Published : Sep 28, 2022, 10:45 PM IST

बालोद: गुरुर थाना क्षेत्र में एक युवक का आरोप है कि वह जब अपनी शिकायत लेकर थाना पहुंचा और अपनी समस्या बताई. तो पुलिसकर्मियों ने उल्टे युवक को पीटा और उसका मजाक उड़ाया. पुलिस ने उसकी समस्या नहीं सुनी और युवक को डरा धमका कर वापस भेजने लगे. पुलिस अधीक्षक और कलेक्टर को दिए लिखित शिकायत में सभी पुलिसकर्मी के नशे में होने की बात कही है. युवक को गलत धाराओं में फंसाने की धमकी पुलिस द्वारा दिए जाने की बात सामने आ रही है. युवक ने इस संदर्भ में भी शिकायत पत्र सौंपा है. युवक ने कहा कि "वह पढ़ने लिखने वाला लड़का है और यदि उन्हें गलत धाराओं में फंसाया जाता है, तो उसे भविष्य में नौकरी करने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ेगा."

क्या है पूरा मामला: पीड़ित परिवार ने कहा कि "हम तो पुलिसकर्मियों को रक्षक समझते हैं, परंतु उन्होंने हमारे बेटे को पीटा और हमारी समस्याओं का मजाक उड़ाया. गुरुर नगर के एक युवक चेतन लाल लावत्रे शिकायत लेकर थाने पहुंचा. उसने पुलिस को बताया कि घर में उसके पिता उसकी मां रीना लावत्रे और उसकी बहन शालिनी लावत्रे को पीट रहे हैं. उसके पिता ने उस पर भी हमला किया है." युवक ने आरोप लगाते हुए कहा कि "जब हम थाने पहुंचे, तो पुलिस ने हमारी समस्या तो सुनी नहीं, ऊपर से मुझे डरा धमका कर वापस भेजने लगे. जब मैंने कहा कि आपको मेरी समस्या सुननी पड़ेगी. तो उन्होंने गांजा के पैकेट निकाले और शराब पिलाने की कोशिश की. मुझे झूठे आरोप में फंसाने की धमकी भी दी. शराब के नशे में पुलिसकर्मियों ने मुझे पीटा."

यह भी पढ़ें:बालोद में एक युवक की अनोखी मांग, नो कास्ट नो रीजन नो गॉड सर्टिफिकेट चाहिए


कलेक्टर एसपी से शिकायत:पीड़ित युवक पूरे अपने परिवार के साथ आज बालोद पहुंचे और पुलिस अधीक्षक व कलेक्टर को शिकायत पत्र सौंपा. पाड़ित परिवार ने सभी पुलिसकर्मियों के खिलाफ उचित कार्रवाई करने की मांग की है. पीड़ितों ने बताया कि "जब से पुलिस वालों की नजर हमारे परिवार पर है, तब से हम डर में जी रहे हैं. क्योंकि यह किसी भी समय हमारे परिवार को नुकसान पहुंचा सकते हैं.

नशे में थे सभी पुलिसकर्मी:युवक ने बताया कि "पुलिसकर्मी नशे में थे और जबरदस्ती उसके मुंह में शराब डाल रहे थे. वे गांजे का पैकेट भी निकाल चुके थे और हाथ में चाकू पकड़ा रहे थे. पीड़ित परिवार का कहना है कि वह डर में जीवन यापन कर रहे हैं. कलेक्टर एसपी से शिकायत भी किए हैं. पीड़ित परिवार का कहना है कि "पुलिस अधीक्षक महोदय से उम्मीद है कि वह इस मामले में निष्पक्ष जांच कर उचित कार्रवाई करेंगे."

अंदर बंद कर पीटा: युवक ने बताया कि "उसे थाने के अंदर ले जाकर पीटा गया है. सात आठ पुलिसकर्मियों ने नशे में धुत होकर उसकी पिटाई की है. जब पुलिसकर्मी ने शिकायत लिखने से मना किया. तो युवक ने कहा कि अगर आप मेरी शिकायत नहीं लिखेंगें तो मैं वीडियो बनाकर आपकी शिकायत करूंगा. इसके बाद पुलिसकर्मी और बौखला गए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details