बालोद: गुरुर थाना क्षेत्र में एक युवक का आरोप है कि वह जब अपनी शिकायत लेकर थाना पहुंचा और अपनी समस्या बताई. तो पुलिसकर्मियों ने उल्टे युवक को पीटा और उसका मजाक उड़ाया. पुलिस ने उसकी समस्या नहीं सुनी और युवक को डरा धमका कर वापस भेजने लगे. पुलिस अधीक्षक और कलेक्टर को दिए लिखित शिकायत में सभी पुलिसकर्मी के नशे में होने की बात कही है. युवक को गलत धाराओं में फंसाने की धमकी पुलिस द्वारा दिए जाने की बात सामने आ रही है. युवक ने इस संदर्भ में भी शिकायत पत्र सौंपा है. युवक ने कहा कि "वह पढ़ने लिखने वाला लड़का है और यदि उन्हें गलत धाराओं में फंसाया जाता है, तो उसे भविष्य में नौकरी करने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ेगा."
क्या है पूरा मामला: पीड़ित परिवार ने कहा कि "हम तो पुलिसकर्मियों को रक्षक समझते हैं, परंतु उन्होंने हमारे बेटे को पीटा और हमारी समस्याओं का मजाक उड़ाया. गुरुर नगर के एक युवक चेतन लाल लावत्रे शिकायत लेकर थाने पहुंचा. उसने पुलिस को बताया कि घर में उसके पिता उसकी मां रीना लावत्रे और उसकी बहन शालिनी लावत्रे को पीट रहे हैं. उसके पिता ने उस पर भी हमला किया है." युवक ने आरोप लगाते हुए कहा कि "जब हम थाने पहुंचे, तो पुलिस ने हमारी समस्या तो सुनी नहीं, ऊपर से मुझे डरा धमका कर वापस भेजने लगे. जब मैंने कहा कि आपको मेरी समस्या सुननी पड़ेगी. तो उन्होंने गांजा के पैकेट निकाले और शराब पिलाने की कोशिश की. मुझे झूठे आरोप में फंसाने की धमकी भी दी. शराब के नशे में पुलिसकर्मियों ने मुझे पीटा."