बालोद: झलमला से लगे ज्योति आरा मिल में बुधवार सुबह हुई चौकीदार की हत्या की गुत्थी पुलिस ने 10 घंटे के अंदर सुलझा ली है. बालोद पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी चोरी की नीयत से मिल में घुसा था, लेकिन चौकीदार कृष्णा ठाकुर के विरोध किए जाने पर आरोपी ने उस पर लकड़ी से हमला कर दिया.
चौकीदार की हत्या का आरोपी गिरफ्तार. आरोपी गिरधर राणा ने बताया कि '20 दिन से वह आरा मिल में काम कर रहा था. उसने मिल मालिक से 4 हजार रुपए एडवांस लिए थे. हर शनिवार को मजदूरों को भुगतान किया जाता है. वह भुगतान कक्ष और रुपए रखने के दराज को जानता था. उस रात वह चोरी के लिए मिल में घुसा था'.
पढ़ें :बालोद : आरा मिल के चौकीदार की हत्या, जांच में जुटी पुलिस
घायल चौकीदार पर फिर से किया वार
आरोपी ने बताया कि 'जब वह मिल पहुंचा तो वहां चौकीदार कृष्णा ठाकुर था. चौकीदार ने आरोपी को चोरी करने से रोका, लेकिन वो नहीं माना और उस पर हमला कर दिया, जिससे वो फर्श पर जा गिरा. चोरी करने के बाद आरोपी ने अपना गुनाह छिपाने के लिए घायल चौकीदार पर लकड़ी के टुकड़े से वार कर उसे मौत के घाट उतार दिया'.
ऐसे गिरफ्त में आया आरोपी
थाना प्रभारी अमर सिदार ने बताया कि, 'घटना से जुड़े लगभग 50 लोगों के बयान लिए गए थे. बयानों के आधार पर आरोपी को संदेह के आधार पर हिरासत में लिया गया. कड़ी पूछताछ के बाद आरोपी ने अपना गुनाह कबूल कर लिया, जिसे पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है'.